नवोदय विद्यालय में व्याख्याता रहें एसएन गुप्ता का उपप्राचार्य पद पर प्रमोशन
धौलपुर। जिले के स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में अर्थशास्त्र के व्याख्याता रहे एसएन गुप्ता का जवाहर नवोदय विद्यालय धौलपुर से जवाहर नवोदय विद्यालय ग्वालियर में स्थानांतरण होने के बाद हाल ही में उपप्राचार्य के पद पर प्रमोशन हुआ है। जवाहर नवोदय विद्यालय में व्याख्याता रहें एसएन गुप्ता के प्रमोशन की खबर पूर्व छात्रों और साथी स्टाफ व रिश्तेदारों को जैसे ही मिली तो उन्होंने एसएन गुप्ता को टेलीफोन के माध्यम से बधाई प्रेषित की। व्याख्याता के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान एसएन गुप्ता हर छात्र के चहेते रहे। स्कूल स्टाफ के साथ भी उनका व्यवहार बहुत ही मिलनसार स्वभाव का रहा। एसएन गुप्ता वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालय अशोक नगर में उपप्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply