28 अगस्त को प्री डीएलएड परीक्षा,विभागीय अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
धौलपुर। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी धौलपुर कृष्णा कुमारी की अध्यक्षता में प्री डीएलएड परीक्षा 2023 के सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा धौलपुर में हुआ। परीक्षा 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे से 5 बजे के मध्य आयोजित होगी। सीडीईओ कृष्णा कुमारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर कानून व्यवस्था व अनुशासन बनाये रखना केन्द्राधीक्षक की जिम्मेदारी का हिस्सा होगा। इसके लिए प्राधिकृत अधिकारी के सहयोग से अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी प्रभारी से सम्पर्क कर पुलिस व्यवस्था ली जा सकेगी। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी के लिए पाबन्द अधिकारियों व कार्मिकों, प्राधिकृत अधिकारियों, पर्यवेक्षण अधिकारियों एवं जिला नोडल अधिकारियों सहित प्रशासन व विभाग के उच्चाधिकारियों के अतिरिक्त किसी भी अन्य व्यक्ति को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जावे। केन्द्राधीक्षक यह भी तय करें कि अपने केन्द्र के उतने ही कक्ष खुले रखें, जितने परीक्षा कार्य में काम आ रहे हैं। शेष सभी कक्षों पर ताले लगे होने चाहिए।केन्द्राधीक्षक के अतिरिक्त केन्द्र पर ड्यूटी के लिए उपस्थित किसी भी अधिकारी के पास मोबाइल फोन नही हो, ऐसा सुनिश्चित किया जावे।यदि ड्यूटी के लिए पाबन्द कोई अधिकारी या कार्मिक मोबाइल फोन साथ लाता है तो वह परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घण्टे पूर्व स्वीच ऑफ करके ताले के भीतर केन्द्राधीक्षक की कस्टडी में रख दें। ड्यूटी के समय जेब अथवा पर्स में मोबाइल फोन पाया जाना वर्जित होगा।केन्द्राधीक्षक भी परीक्षा दिवस को सामान्य कीपैड मोबाइल फोन रखेंगे एन्ड्रॉयड नहीं। परीक्षा के एक दिवस पूर्व केन्द्र भवन एवं परिसर की सफाई, पेयजल आपूर्ति, बिजली एवं वॉशरूम
इत्यादि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जायें। परीक्षा के लिए निर्धारित कक्षों में पंखे, फर्नीचर, बल्ब एवं ट्यूबलाइट इत्यादि को परीक्षा से एक दो दिवस पूर्व चैक कर लिया जाये। शौचालयों एवं यूरीनल्स में दीवारों पर लिखे लाइन,शब्द एवं जानकारी लिखी हुई कागज की पर्चियाँ, पुर्जे इत्यादि परीक्षा दिवस की पूर्व संध्या तक हटवा दिये जायें। उन्होंने परीक्षा में लगे हुए समस्त अधिकारी कर्मचारियों को उनके उत्तरदायित्व से अवगत कराते हुए परीक्षा संबंधी समस्त जानकारियां देते हुए परीक्षा के सफल संचालन की शुभकामनाएं दी। नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अरविंद शर्मा ने भी सामान्य निर्देश दिए और परीक्षा के सफल संचालन हेतु मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। सतत साक्षरता अधिकारी वीरी सिंह ने प्रशिक्षण दिया। डाइट प्राचार्य महेश कुमार मंगल ने भी परीक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। संस्थापन अधिकारी अशोक उपाध्याय ने सामान्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिला सह नोडल प्रभारी महेश कुमार मंगल ने भी आवश्यक निर्देश दिए। सीबीईओ दामोदर लाल मीना धौलपुर, जितेंद्र कुमार जादौन सरमथुरा ,राजेन्द्र कुमार मीना सरमथुरा, व चरन सिंह राजाखेड़ा व जिले के समस्त केंद्राधीक्षक व प्राधिकृत अधिकारी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply