DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

28 अगस्त को प्री डीएलएड परीक्षा,विभागीय अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

राज्य होटल प्रबन्ध संस्थान में प्रवेश हेतु आवेदन अब 15 सितंबर तक धौलपुर।राज्य होटल प्रबन्ध संस्थान, धौलपुर के इस सत्र में 18 माह डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन तिथि को बढ़ाकार 15 सितंबर कर दिया है। प्राचार्य हेमंत कुमार पटेरिया बताया राज्य होटल प्रबंधन संस्थान पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित किया जा रहा है जो राष्ट्रीय होटल प्रबन्ध एवं केटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद, नोएडा से मान्यता प्राप्त है। राज्य होटल प्रबन्ध संस्थान, धौलपुर शैक्षणिक सत्र 2023-24 में होटल प्रबन्धन में रोजगार उन्मुख 18 माह के डिप्लोमा पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस और डिप्लोमा इन फ़्रंट ऑफिस ओपरेशन दोनों डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 30-30 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा।प्रभारी प्राचार्य ने बताया कार्यक्रम में प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई हैं एवं प्रवेश भी 12 वीं में प्राप्तांकों में वरीयता के आधार पर होगा। कार्यक्रम का माध्यम हिन्दी एवं अग्रेंजी होगा। कार्यक्रम में प्रवेश हेतु कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षण राजस्थान सरकार के नियमानुसार देय होगा। कार्यक्रमों की अवधि 18 माह की होगी जिसमें 1 वर्ष कॉलेज में पढ़ाई होगी एवं 6 माह 5 सितारा होटल में इंटर्नशिप होगी। कार्यक्रम की वार्षिक फीस लगभग रुपए 32,200 /- निर्धारित की गई है। भविष्य में इस कोर्स को करने के बाद क्षमता के अनुसार 5 सितारा होटल, रिटेल इंडस्ट्री, आर्मी मेस, नवोदय विद्यालय कैटरिंग हेल्पर, हॉस्पिटल कैटरिंग, एयरलाइंस कैटरिंग इत्यादि में जॉब लगने के भी अवसर प्राप्त हो सकते हैं। कार्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट एवम् आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ पंजीयन शुल्क 300 रुपये ऑनलाइन जमा करवाना अनिवार्य होगा। आवेदन फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकार 15 सितंबर 2023 की गई है।प्रवेश प्रक्रिया का पूर्ण विवरण एवं आवदेन पत्र हेतु वेबसाइट पर देखे एवं आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज ई-मेल द्वारा भेजें एवं अधिक जानकारी के लिये प्राचार्य प्रभारी हेमंत कुमार पटेरिया के फ़ोन 9928746162 पर संपर्क कर सकते हैं।

28 अगस्त को प्री डीएलएड परीक्षा,विभागीय अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

धौलपुर। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी धौलपुर कृष्णा कुमारी की अध्यक्षता में प्री डीएलएड परीक्षा 2023 के सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा धौलपुर में हुआ। परीक्षा 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे से 5 बजे के मध्य आयोजित होगी। सीडीईओ कृष्णा कुमारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर कानून व्यवस्था व अनुशासन बनाये रखना केन्द्राधीक्षक की जिम्मेदारी का हिस्सा होगा। इसके लिए प्राधिकृत अधिकारी के सहयोग से अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी प्रभारी से सम्पर्क कर पुलिस व्यवस्था ली जा सकेगी। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी के लिए पाबन्द अधिकारियों व कार्मिकों, प्राधिकृत अधिकारियों, पर्यवेक्षण अधिकारियों एवं जिला नोडल अधिकारियों सहित प्रशासन व विभाग के उच्चाधिकारियों के अतिरिक्त किसी भी अन्य व्यक्ति को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जावे। केन्द्राधीक्षक यह भी तय करें कि अपने केन्द्र के उतने ही कक्ष खुले रखें, जितने परीक्षा कार्य में काम आ रहे हैं। शेष सभी कक्षों पर ताले लगे होने चाहिए।केन्द्राधीक्षक के अतिरिक्त केन्द्र पर ड्यूटी के लिए उपस्थित किसी भी अधिकारी के पास मोबाइल फोन नही हो, ऐसा सुनिश्चित किया जावे।यदि ड्यूटी के लिए पाबन्द कोई अधिकारी या कार्मिक मोबाइल फोन साथ लाता है तो वह परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घण्टे पूर्व स्वीच ऑफ करके ताले के भीतर केन्द्राधीक्षक की कस्टडी में रख दें। ड्यूटी के समय जेब अथवा पर्स में मोबाइल फोन पाया जाना वर्जित होगा।केन्द्राधीक्षक भी परीक्षा दिवस को सामान्य कीपैड मोबाइल फोन रखेंगे एन्ड्रॉयड नहीं। परीक्षा के एक दिवस पूर्व केन्द्र भवन एवं परिसर की सफाई, पेयजल आपूर्ति, बिजली एवं वॉशरूम
इत्यादि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जायें। परीक्षा के लिए निर्धारित कक्षों में पंखे, फर्नीचर, बल्ब एवं ट्यूबलाइट इत्यादि को परीक्षा से एक दो दिवस पूर्व चैक कर लिया जाये। शौचालयों एवं यूरीनल्स में दीवारों पर लिखे लाइन,शब्द एवं जानकारी लिखी हुई कागज की पर्चियाँ, पुर्जे इत्यादि परीक्षा दिवस की पूर्व संध्या तक हटवा दिये जायें। उन्होंने परीक्षा में लगे हुए समस्त अधिकारी कर्मचारियों को उनके उत्तरदायित्व से अवगत कराते हुए परीक्षा संबंधी समस्त जानकारियां देते हुए परीक्षा के सफल संचालन की शुभकामनाएं दी। नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अरविंद शर्मा ने भी सामान्य निर्देश दिए और परीक्षा के सफल संचालन हेतु मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। सतत साक्षरता अधिकारी वीरी सिंह ने प्रशिक्षण दिया। डाइट प्राचार्य महेश कुमार मंगल ने भी परीक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। संस्थापन अधिकारी अशोक उपाध्याय ने सामान्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिला सह नोडल प्रभारी महेश कुमार मंगल ने भी आवश्यक निर्देश दिए। सीबीईओ दामोदर लाल मीना धौलपुर, जितेंद्र कुमार जादौन सरमथुरा ,राजेन्द्र कुमार मीना सरमथुरा, व चरन सिंह राजाखेड़ा व जिले के समस्त केंद्राधीक्षक व प्राधिकृत अधिकारी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *