DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

सक्रिय रक्तदाता कमलसिंह मीना ने रक्तदान कर अजनबी की बचाई जान


धौलपुर l जिले के सरमथुरा कस्बा के गांव शीतलपुरा के रहने वाले कमलसिंह मीना जो सोच बदलो गांव बदलो टीम के सक्रिय कार्यकर्ता है आज उनको ग्वालियर की सक्रिय रक्तदाता पूर्णिमा अग्रवाल के जरिए पता लगा कि एक कैंसर पीड़ित महिला को A नेगेटिव ब्लड की सख्त आवश्यकता है जो कि बहुत ही रेयर ब्लड ग्रुप है बहुत ही कम लोगों में पाया जाता है । परिजन काफी कोशिश कर चुके है लेकिन ब्लड मिल नही पा रहा है तो उन्होंने कमलसिंह मीना सेसंपर्क किया कमलसिंह ने बिना देरी किए तुरंत रेडक्रॉस ब्लड बैंक पहुंचकर अपने जीवन का 15वा रक्तदान कर मरीज को जीवनदान दिया।रक्तदाता कमलसिंह मीना का मानना है शरीर तो एक दिन यूं ही राख बन जायेगा रक्तदान करेंगे तो कोई और भी जी पाएगा, मनुष्य का जन्म ही इसलिए हुआ है ताकि किसी की मदद कर सके इसलिए प्रत्येक मनुष्य जिस तरह संभव हो मानवता के नाते कार्य करते हुए किसी की मदद करते रहना चाहिए।रक्त मिलने के बाद परिजनों में रक्तदाता कमलसिंह मीना और सम्पूर्ण टीम का आभार व्यक्त किया।प्रत्येक व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से 60 साल के बीच है जिसका वजन 50 किलोग्राम से अधिक है वह रक्तदान कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *