बच्चों पर नही पड़ने देंगे शादी का भार – जिला कलेक्टर, बाल विवाह पर बाल संरक्षण आयोग सख्त
धौलपुर।मंगलवार को धौलपुर में बाल विवाह प्रतिषेध हेतु जागरूकता रैली का आयोजन पुराने नगर परिषद भवन से लाल बाजार, पैलेस रोड होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक किया गया।
कार्यवाहक जिला कलेक्टर चेतन चौहान द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई गई। रैली में पंडित, बैंडवादक, कैटरिंग, मैरिज होम वाले, प्रिंटिंग प्रेस वालों के साथ महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे, समाज कल्याण छात्रावास के बच्चे, स्काउट भी शामिल हुए। रैली की व्यवस्था प्रोजेक्ट मूविंग अहेड के तहत प्रयत्न संस्था द्वारा की गई। रैली में सदर, कोतवाली, मनिया, निहालगंज, महिला थाना के बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया। रैली में सहायक निदेशक डीसीपीयू विश्व देव पांडेय, प्रयत्न संस्था से रजनी जैन, एडवोकेसी ऑफिसर राकेश तिवारी, संरक्षण अधिकारी पवन तोमर, ओआरडब्ल्यू योगेश शर्मा, महात्मा गांधी विद्यालय से अध्यापकगण, चाइल्ड लाइन से रीना त्यागी, सरनाम सिंह, कांस्टेबल सतीश यादव, रमेश सैनी, पिंटू कुशवाह आदि उपस्थित रहे।
बाल विवाह पर बाल आयोग गंभीर–
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली इस बार बाल विवाह को लेकर बहुत गंभीर है। जिला मजिस्ट्रेट को अक्षय तृतीया के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त किया गया है। आयोग ने देश के सभी जिलों के जिला कलेक्टर्स के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की और समझाइश के साथ साथ बल प्रयोग करके भी अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग के साथ सर्वे
आयोग ने शिक्षा विभाग को लम्बे समय से स्कूल नही जाने वाले, हेडमास्टर की अनुमति के बिना अनुपस्थित और ड्रॉपआउट बच्चो की सूची मांगी है। इस सूची के बच्चो के साथ बाल विवाह रोकने हेतु असेसमेंट किया जाएगा।
विगत वर्ष 15 बाल विवाह रुकवाए गए
वर्ष 2022 में जिले भर में 15 बाल विवाह रुकवाए गये। सबसे अधिक कार्यवाहियां तहसीलदार धौलपुर द्वारा की गई। तहसीलदार और उपखण्डाधिकारी को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी घोषित किया हुआ है। वहीं बाल विवाह की एक झूठी शिकायत भी प्राप्त हुई थी।
–-::1098 पर करें शिकायत::–
1098 चौबीस घंटे सातों दिन काम करने वाली बाल आपात सेवा है। इस पर की गई बाल विवाह की शिकायत पर शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतया गोपनीय रहती है एवं उसे किसी कार्यवाही में शामिल भी नही किया जाता।
घुमंतू परिवार के तीन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तारभैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार धौलपुर जिले की आंगई थाना पुलिस ने एक वर्ष से फरार भैंस चोरी के आरोपी को बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अजब सिंह (35) पुत्र राम अख्तियार निवासी ज्वारे का पुरा कस्बा, थाना बसई डांग, पर 10 हजार रुपए का इनाम… Read more: भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तारपशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार धौलपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश बॉर्डर पर चंबल चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान दो ट्रक जब्त किए, जिनमें ठूंस-ठूंस कर भरे 98 पशुओं को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर… Read more: पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यूजारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के जारगा गांव में 8 से 10 फीट लंबा अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू… Read more: जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसाट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा मध्य प्रदेश बॉर्डर पर धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर बैठी महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला रूमा (40) पत्नी रामपाल निवासी बरेथा, मुरैना, अपने बेटे के साथ गमी में शामिल होकर घर लौट… Read more: ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहलेजागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के जागीरपुरा गांव में खाना बनाते समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घर में खाना बनाते वक्त अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। इस दौरान खाना बना रही… Read more: जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply