DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

विद्यार्थियों में जीवन कौशल के स्तर जानने हेतु डाइट प्राचार्य ने किया आकलन

धौलपुर। राजस्थान आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा केवल्या एजुकेशन फाउंडेशन (पीरामल फाऊंडेशन) व लाइफ स्किल कोलोबरेशन के साथ मिलकर शनिवार को धौलपुर जिले के प्रति ब्लॉक 12 विद्यालय चयनित कर कुल 72 विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत 4 हजार 32 विद्यार्थियों के जीवन कौशल की आवश्यकता जानने के लिए एक लार्ज स्केल आकलन किया गया । डाइट प्राचार्य महेश कुमार मंगल ने बताया कि बच्चों में जीवन कौशल की समझ विकसित करने के साथ साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के अंतर्गत बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए आगे जीवन कौशल से संबंधित विषय वस्तु तैयार करने एवं पाठ्यक्रम निर्माण में यह आकलन प्रभावी भूमिका निभाएगा । जिले में आकलन शनिवार सुबह 10 :30 से सांय 1:30 बजे के मध्य चयनित विद्यालयों में दो टूल (फ्यूचर रेडिनेस टूल और वेलबींईग टूल) के माध्यम से आरएससीईआरटी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार सम्पन कराया गया।जिला स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग और क्रियान्वयन डाइट असेसमेंट प्रभारी नरेंद्र शर्मा वरिष्ठ व्याख्याता और डब्ल्यूई प्रभारी अल्का शर्मा ,रामदीन शर्मा, पुष्पेंद्र सहाय, सहायक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा की गई और केवल्या एजुकेशन फाउंडेशन (पीरामल फाऊंडेशन) की और से समन्वय का कार्य मनी कुमार स्वामी धौलपुर जिला प्रतिनिधि द्वारा किया गया । ब्लॉक लेवल पर समंधित सभी 6 ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की गई । डाइट धौलपुर द्वारा 6 विद्यालयों में आकलन प्रकिया सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी निरीक्षण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *