पीताम्बरा भक्त मंडल धौलपुर द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
धौलपुर 7 अप्रैल पीतांबरा भक्त मंडल धौलपुर द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष मैं विभिन्न स्थानों पर साबुन, मास्क, वितरित किए इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर मंगल सिंह जिला चिकित्सालय धौलपुर के डॉक्टर दीपक जिंदल ने कहा विश्व स्वास्थ्य दिवस 1950 से पूरे संसार में मनाया जाता है और इसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ रहने की आदतों का विकास करना है इस अवसर पर उन्होंने लोगों को साबुन और मास्क वितरित किए और बताया हाथ धोकर भोजन करने से बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है इस अवसर पर धौलपुर के समाजसेवी डॉ. शिवचरण कुशवाह ने कहा कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करना पड़ेगा योगा संतुलित आहार युक्त भोजन लेना पड़ेगा और मिलावटी खाद पदार्थों से दूर रहना होगा फास्ट फूड जैसे भोजन करने से शरीर में कई प्रकार की बीमारियां प्रकार प्रकट हो जाती हैं इसलिए मिलेट्स फैब्रिक भोजन एवं संतुलित आहार लेने से बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है उन्होंने हॉस्पिटल में मरीजों को स्वस्थ रहने की आदत बताते हुए साबुन वितरित किए और बताया हाथों में हजारों जीवाणु और वायरस होते हैं स्वस्थ हाथ होने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है कार्यक्रम में बोलते हुए अभिभाषक संघ धौलपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रिंस हुंडावाल ने कहा इस समय मोबाइल के अधिक उपयोग से युवा वर्ग मानसिक तनाव में आ रहा है और मानसिक अवसाद के कारण आत्महत्या जैसी प्रवृत्ति बढ़ रही है बच्चों को और युवाओं को मोबाइल का जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करना चाहिए ज्यादा इस्तेमाल करने पर विद्युत चुंबकीय तरंगे मस्तिक में विकृति उत्पन्न कर सकती हैं पुरस्कृत शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दया कांत सक्सेना ने कहा कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से हाथ धोना व्यायाम करना मॉर्निंग वॉक पर जाना एवं संतुलित आहार मोटा अनाज एवं प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट मिनरल्स एवं विटामिन उचित मात्रा में लेना चाहिए पीतांबरा भक्त मंडल के रवि शिवहरे ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के अनुसार 5 मिलीग्राम या एक छोटी चम्मच से ज्यादा नमक का सेवन करना शरीर के लिए हानिकारक है इससे कुछ रक्तदाब हृदय रोग गुर्दे की बीमारी तथा लिवर की बीमारी पैदा हो रही है इस कारण लोगों को शरीर को देखते हुए 5 मिलीग्राम से ज्यादा नमक सेवन नहीं करना चाहिए भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा धौलपुर रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड, इंदिरा रसोई 123 , विभिन्न अस्पतालों, में जाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया क्योंकि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम सभी के लिए स्वास्थ दी गई है इसलिए हम सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं जागृति समिति के सचिव मुकेश सक्सेना ने कहा कि कोरोना के बाद ह्रदय रोग से युवा वर्ग पीड़ित हुआ है और लोगों को कम उम्र में हार्ट अटैक आ रहे हैं लोगों को इस कारण को समझ कर अधिक कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन नहीं से बचना होगा और योगासन अपना ना हुआ इस अवसर पर पीतांबरा भक्त मंडल के चंद्रकांत सक्सेना , जगदीश गॉड, राजकुमार शर्मा, पंकज शर्मा, राजबहादुर सिसोदिया, पवन गोयल, राजेश कुलश्रेष्ठ, ब्रजमोहन कुलश्रेष्ठ, प्रह्लाद महावर , लोकेंद्र सिंह, विनोद नागर ,अशोक शिवहरे , राहुल बिधूरी, समीर, मोहित अग्रवाल , राम कुमार दुबे , संजीव गुप्ता , अजय राठौर , सचिन जादौन , एवं भक्त मंडल के सभी सदस्य गण उपस्थित थे l
पीताम्बरा भक्त मंडल धौलपुर द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply