नई तकनीक से अवैध खनन के विरूद्ध कमर कस रहा प्रशासननिदेशक खनन एवं भूविज्ञान विभाग संदेश नायक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
धौलपुर।राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश पर जिला प्रशासन उच्च स्तरीय निर्देशन में अवैध खनन को रोकने हेतु एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। इस सम्बन्ध में निदेशक खनन एवं भूविज्ञान विभाग आईएएस संदेश नायक की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए संयुक्त टीम गठित कर कार्यावाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जगह-जगह चेक पॉइन्ट बनाकर चम्बल अपवाह क्षेत्रा में व्यापक निगरानी एवं मॉनीटरिंग की जाये। उन्होंने कहा कि इस उद्देष्य हेतु ड्रोन एवं आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जा सकता है। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने वन विभाग एवं खनन विभाग के अधिकारीयों को निर्देश देते हूए कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगवाकर अवैध खनन के सम्बन्ध मे निगरानी तथा क्षेत्रा मे लगातार पेट्रोलिंग की जाये। इस उद्देष्य हेतु दूरसंचार एवं प्रोद्योगिकी विभाग को सीसीटीवी कैमरे हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये। बैठक में अतिक्ति निदेशक कोटा महावीर प्रसाद, डीएफओ सवाई माधोपुर अनिल यादव,एसएमई यशवन्त डामोर, एमई सुरेश शर्मा, एसएमई भरतपुर सुनील शर्मा, एमई मुकेेश मंगल उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply