पक्षकार राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से पायें शीघ्र व सुलभ न्याय – सुनीता मीणा
धौलपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर के मार्गदर्शन में ताल्लुका विधिक सेवा समिति बाड़ी एवं उपखण्ड प्रशासन सरमथुरा के संयुक्त तत्त्वाधान में एसडीएम कार्यालय परिसर में दिनांक 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु डोर स्टेप काउंसलिंग एवं नालसा मॉड्यूल विधिक चेतना शिविर का आयोजन सुनीता मीणा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धौलपुर की अध्यक्षता में व नीरज शर्मा अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति बाड़ी (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। शिविर के दौरान सचिव सुनीता मीणा द्वारा आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदों के बारे में अवगत कराते हुए आपसी मन-मुटाव को दूर कर लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण कराये जाने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के द्वारा यदि प्रकरण का निस्तारण होता है तो दोनों पक्षों की बैमनस्यता हमेशा-हमेशा के लिए मिट जाती है और प्रकरण का भी शीघ्र निस्तारण हो जाता है। उन्होंने बताया कि पक्षकारों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामें के आधार पर प्रकरण का निस्तारण में किसी भी पक्षकार की हार अथवा जीत नहीं होती हैं। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण के निस्तारण से पक्षकारान के धन एवं समय की बचत के साथ शीघ्र एवं सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा उनके द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता, राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम, साईवर क्राईम से सावधान रहने इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर के दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नीरज कुमार (अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, बाड़ी) द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को सरलता से ग्रामीणों की समझ के अनुरूप समझाया तथा बालकों व महिलाओं के कानूनी अधिकार, बाल विवाह, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार तथा उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की। शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी सरमथुरा मनीष कुमार द्वारा शिविर के महत्व एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर लोगों को जागरूक किया।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को लाभान्वित किया गया। कृषि विभाग से एन.एफ.एस.एम. मिनिकिट डिस्ट्रीब्यूट योजना, एम.के.एस.वाई. मिनिकट डिस्ट्रीब्यूशन योजना, चना फसल प्रदर्शन एनएफएसएम दलहन योजना, सिंचाई पाईप लाईन एमकेएसवाई योजना, फार्म इंपलिमेंट योजना, डीप इरिगेशन योजना, सरसों फसल प्रदर्शन तिलहन योजना, सोईल हैल्थ कार्ड योजना, फार्म बॉन्ड योजना, पौध संरक्षण यंत्र योजना, फव्वारा संयंत्र योजना से आमजन को लाभान्वित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना व कोविड टीकाकरण से आमजन को लाभान्वित किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा निःशुल्क दवा वितरण, महिला अधिकारिता विभाग द्वारा उडान योजना, बाल विकास विभाग द्वारा मातृ वंदन योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा पालनहार योजना, पशुधन विभाग द्वारा पशुधन बीमा योजना आदि से आमजन को लाभान्वित किया गया शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साईकिल एवं व्हील चेयर का वितरण किया गया नगर पालिका सरमथुरा द्वारा 5 जन्म प्रमाण पत्र एवं 25 आवासीय पट्टे जारी किये गये साथ ही शिविर के दौरान उपखंड प्रशासन द्वारा बीस यूनिट रक्तदान भी किया गया।
इस दौरान शिविर में पुलिस वृत्ताधिकारी सुरेश डावरिया, तहसीलदार उत्तम चंद बंसल, थानाधिकारी देवेन्द्र शर्मा, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, आयुर्वेद विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, परिवहन विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, परिवहन निगम, नगर परिषद, पंचायत राज विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, वित्तीय संस्थायें इत्यादि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।

- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोशधौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश धौलपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर का पुरा गांव में सोमवार देर रात एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बंटू जाटव के रूप में हुई है,… Read more: धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंकाधौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका Dholpur | DLP NewsTVधौलपुर के पुराने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक एयर कंडीशनर (AC) में अचानक आग लग गई। सुबह करीब 10 बजे एसी से धुआं… Read more: धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केसझोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस राजस्थान के धौलपुर ज़िले में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। बाड़ी शहर में सोमवार को 25-वर्षीय अविनाश मीणा का पेट-दर्द और दस्त के लिए कथित “इलाज” लेते ही निधन हो गया। आरोपी ठाकुरदास प्राइवेट… Read more: झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तारराजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार धौलपुर जिले के राजाखेड़ा के कछियारा विडार गांव में सोमवार को खेत से मिट्टी उठाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी ने देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया और双方 ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया, जिसमें दो-तीन महिलाएँ जख़्मी हुईं।… Read more: राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीमधौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम धौलपुर जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी और आगामी बरसात के बीच नागरिकों को निर्बाध पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य सेवाएँ देने के लिए कमर कस ली है। कलेक्टर श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनका उद्देश्य “समस्या… Read more: धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम
- बाड़ी में पत्थर व्यापारी से 50 हजार की ठगी: एटीएम पिन बदलने के बहाने युवक ने किया फ्रॉडबाड़ी में पत्थर व्यापारी से 50 हजार की ठगी: एटीएम पिन बदलने के बहाने युवक ने किया फ्रॉड बाड़ी में एक पत्थर व्यापारी से एटीएम धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीएनबी बैंक के एटीएम में एक युवक ने मदद के बहाने व्यापारी का एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार रुपये निकाल लिए। कैसे हुई ठगी?… Read more: बाड़ी में पत्थर व्यापारी से 50 हजार की ठगी: एटीएम पिन बदलने के बहाने युवक ने किया फ्रॉड
- ससुराल में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत—पुलिस जांच में जुटीससुराल में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत—पुलिस जांच में जुटी धौलपुर जिले के बसेड़ी उपखंड के नादनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने ससुराल में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस… Read more: ससुराल में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत—पुलिस जांच में जुटी

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply