ग्रामीण ओलंपिक विपरपुर के एंबेसडर खिलाड़ियों को कर रहे हैं जागरूक
धौलपुर।राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन 5 अगस्त से किया जाना है। खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने अपने रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए चुके हैं। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में
ओलंपिक खेलों का प्रचार प्रसार प्रत्येक स्तर पर किया जा रहा है। आयोजन समिति सदस्य अतुल चौहान ने बताया कि पंजीकृत खिलाड़ियों के साथ ग्रामीणों को खेलों के आयोजन स्थल और समय की जानकारी देने के लिए विपरपुर स्कूल में अध्ययनरत नेशनल प्लेयर बबलू और प्रशांत तथा स्टेट प्लेयर रोनिका कुमारी, गुमान सिंह और थान सिंह को विपरपुर ओलंपिक खेल का एंबेसडर बनाया गया है। यह पांचों सदस्य पंचायत क्षेत्र के समस्त ग्राम एवं ढाणी में जाकर सभी लोगों को खेलों के आयोजन की जानकारी के साथ आवश्यक नियमों की जानकारी भी दे रहे हैं। ओलंपिक खेल विपरपुर की आयोजन समिति सदस्य अरुणा शर्मा ने बताया कि विपरपुर पंचायत के 848 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन किया है, जिनकी 79 टीमों का गठन किया जा चुका है। इसमें फुटबॉल की 5, टेनिस क्रिकेट 7, वॉलीबॉल 5, शूटिंग 3, रस्साकसी महिला 21,खो खो महिला 11,
कबड्डी महिला 6,कबड्डी पुरुष 21 टीमों के खिलाड़ी 5 अगस्त से आयोजित खेलों में भाग लेंगे। प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने कमेटी सदस्यों को बताया कि खेलों में भाग लेने के लिए पंजीकृत समस्त खिलाड़ियों को ग्रामीण ओलंपिक खेल के लोगो की टी-शर्ट का वितरण किया जाएगा। ग्राम पंचायत के सहयोग से खेल मैदान को भी विकसित किया गया है। समिति की बैठक में खेलों के सफल आयोजन के लिए ग्राम पंचायत सरपंच रामनाथ पोसवाल, सचिव, प्रधानाचार्य, आयोजन समिति सदस्य सतीश चंद्र, अरुणा शर्मा, रागिनी त्रिवेदी सहित सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे। पीईईओ शर्मा ने बताया कि पीईईओ परिक्षेत्र के विभिन्न शिक्षकों को भी ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों में नामांकित कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply