DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

नितिन कुशवाहा बने प्रांत के प्रांतसह संयोजक खेल गतिविधि

नितिन कुशवाहा बने प्रांत के प्रांतसह संयोजक खेल गतिविधि

नितिन कुशवाहा बने प्रांत के प्रांतसह संयोजक खेल गतिविधि

धौलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत का चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग धौलपुर जिले में संपन्न हुआ । इस अभ्यास वर्ग में सैद्धांतिक भूमिका, कार्यपद्धति, व्यवहारिक प्रशिक्षण, कार्यकर्ता विकास व भारत की वास्तविक पहचान को लेकर भाषण हुआ ।वर्ग में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल आकान्त, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्वनी, जयपुर प्रांत संगठन मंत्री उपमन्यु राणा, राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। वर्ग के अंतिम सत्र में प्रांत अध्यक्ष हेमन्त महावर ने संगठनात्मक घोषणाएं की जिसमें बसेड़ी निवासी नितिन कुशवाहा को प्रांत सहसंयोजक खेल गतिविधि व श्रीकांत त्यागी को जिला प्रमुख दायित्व की घोषणा की गई।बता दे कि नितिन कुशवाहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से सन् 2016 से संपर्क में आए वह पूर्व में जिला सयोजक जिला सह सयोजक, नगर मंत्री आदि दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। इस वर्ग में जिले से पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनरूप मीणा, निजी विश्व विद्यालय संयोजक अभिनव, नितिन कुशवाहा, नगर मंत्री धीरेन्द्र कुशवाहा, विष्णु भारद्वाज, देवेंद्र कुशवाहा, आदि कार्यकर्ता शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *