DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

बोर्ड़ परीक्षा हेतु माइक्रो ऑब्जर्वर व ट्रिप प्रभारी का प्रशिक्षण संपन्न

धौलपुर। बोर्ड परीक्षा 2023 के सफल संचालन के लिए जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में परीक्षा के संचालन हेतु डीईओ माध्यमिक अरविंद कुमार शर्मा के संयोजन में पूर्ण सावधानी बरतने के निर्देश दिये गए हैं। इसी क्रम में ट्रिप प्रभारियों की बैठक का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराना धौलपुर में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर व ट्रिप प्रभारियों को परीक्षा के सफल संचालन के लिए बोर्ड़ के दिशा निर्देश की शत प्रतिशत पालना के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। प्रशिक्षण अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पप्पू सिंह सिकरवार ने दिया । उन्होंने बताया कि 86 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 9 मार्च से एवं माध्यमिक, प्रवेशिका परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि जिले में 12 वीं की परीक्षा 15 मार्च से एवं 10 वीं की परीक्षा 16 मार्च से प्रारंभ होगी। धौलपुर में 28 में से 5 निजी परीक्षा केंद्र, राजाखेडा में 12 में से 3 निजी परीक्षा केंद्र है। बाड़ी एवं बसेड़ी में 13 में से 3 परीक्षा केंद्र निजी परीक्षा केंद्र है। जबकि सैंपऊ में 13 व सरमथुरा में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिले में राजकीय विद्यालय बोर्ड़ परीक्षा केंद्र 72 एवं 14 निजी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षा केंद्र 60 एवं शहरी क्षेत्र के 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। माइक्रो ऑब्जर्वर की उपस्थिति में ही पेपर पैकिट खोले जाएंगे तथा पैकिंग व परीक्षा माइक्रो ऑब्जर्वर की उपस्थिति में संपन्न होगी। सभी 86 केंद्रों पर वीडियोग्राफी होगी।माध्यमिक स्तर पर जिले में 22 हजार 852,उच्च माध्यमिक स्तर पर 19 हजार 903 कुल 42 हजार 755 परीक्षा पंजीकृत है। केंद्राधीक्षक को माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रपत्र 36 की आवश्यक प्रति व लिफाफा उपलब्ध कराना होगा। बोर्ड़ द्वारा प्रदत्त आवश्यक निर्देशों के लिए व्हाट्सएप नम्बर आवश्यक रूप से उपलब्ध करावें व सूची में उल्लेख करें। केंद्राधीक्षक के पास ही कीपैड वाला मोबाइल अनुमत होगा। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रोहित विष्ट ने प्रपत्र 36 बी के भरने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रश्न पत्रों के थानों में रखवाने के लिए ट्रिप प्रभारी को भी प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि अलमारी बंद करने का रजिस्टर जिसमें खोलने व बंद करने का समय आवश्यक रूप से इंद्राज करें। माइक्रो ऑब्जर्वर वीक्षण कार्य पर नजर बनाए रखें। इस अवसर पर माइक्रो ऑब्जर्वर व ट्रिप प्रभारी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *