DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिला कलक्टर ने विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र और मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र और मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

धौलपुर। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को ग्राम पंचायत फिरोजपुर तथा ओदी का पूरा में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया । उन्होंने फिरोजपुर में चरागाह विकास के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान 34 श्रमिक कार्य करते हुए पाए गए। उन्होंने श्रमिकों का भुगतान निर्धारित समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिको को मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए वंचित लाभार्थियों का पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों के अनुसार श्रमिको की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कार्य करना चाहते है उनको रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने अधिकारियो को कार्यों की लगातार मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए साथ ही कार्य स्थल पर विधवा और एकल नारी पेंशन लाभार्थियों का भी सत्यापन करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में मनरेगा के तहत ओदी का पूरा विद्यालय मैदान में उद्यान विकास के अंतर्गत चल रहे वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मैदान का समतलीकरण करवाने के भी निर्देश दिए

विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का भी किया निरीक्षण-

जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय ओदी का पुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार की निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के अंतर्गत विद्यार्थियो को यूनिफॉर्म का वितरण की जानकारी लेकर सभी विद्यार्थियो को यूनिफार्म में ही विद्यालय आने के लिए अभिभावकों को समझाने हेतु शिक्षकों को निर्देश दिए। उन्होंने छात्रा छात्राओं से संवाद कर विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मिड डे मील योजनान्तर्गत भोजन कर रहे विद्यार्थियो से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दूध वितरण योजना के अंतर्गत बच्चो को वितरित किए जा रहे दुग्ध वितरण का रिकॉर्ड भी रजिस्टर में इंद्राज करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में बच्चों का सुपोषित बचपन कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का मेडिकल चेकअप कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में आंगनवाड़ी केंद्र ओदी का पुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चो तथा गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषाहार वितरण की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर नाम नही लिखा हुआ पाये जाने पर उन्होंने उपनिदेशक आईसीडीएस से दूरभाष पर वार्ता कर आंगनबाड़ी केन्द्र पर नाम लिखवाने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। रजिस्टर में प्रविष्टि अपूर्ण पाई गई। जिस पर उन्होंने समय पर स्टॉक रजिस्टर में प्रविष्टि पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बीड़ीओ राजकुमार, अधिशाषी अभियंता अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *