जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
धौलपुर ।खेलो में भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है यह बात रोटरी क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव ने कही।अतुल कुमार भार्गव जिला बैडमिंटन संघ धौलपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धौलपुर में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सीमित संसाधनों के बीच जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर धौलपुर का नाम गौरवान्वित किया है इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ आनंद शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपना बेहतर प्रदर्शन कर राजस्थान में अपना स्थान बनाएं। समारोह को सेवानिवृत्त तहसीलदार अशोक शर्मा, पूर्व शारीरिक शिक्षिका मीनाक्षी मथुरिया शारीरिक शिक्षक रश्मि राव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव मोहम्मद जाकिर हुसैन ने बताया कि छह दिवसीय प्रतियोगिता में करीब 7 दर्जन बालक बालिका भाग ले रहे हैं । प्रतियोगिता मिनी सब जूनियर जूनियर वर्ग में आयोजित की जा रही है । विजेता खिलाड़ियों मैं से चयन कर राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को भेजा जाएगा जो कि अलवर, झुंझुनू, बीकानेर और जयपुर में आयोजित होगी।इस अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अजय बघेल , बैडमिंटन कोच फारुख वेग, रोहित डांगुर, नाजिस खान अमन भार्गव एडवोकेट, शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा, ममता चौधरी, निकिता सिंह व पायल गर्ग उपस्थित थे ।मंच का संचालन एड.रंजीत दिवाकर द्वारा किया गया l

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply