गौड़ सनाढ्य फाउंडेशन की बैठक आयोजित
बाडी।गौड़ सनाढ्य फाउंडेशन की बैठक राम दरबार वामनी नदी पर आयोजित की गई। बैठक में 24 सितंबर को बाड़ी में आयोजित होने वाले विप्र महाकुंभ की तैयारी को लेकर चर्चा हुई । इस अवसर पर भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सतेंद्र पाराशर का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पाराशर ने अपनी उद्बोधन ने कहा कि मैं जो सेवा कर सकता हूं उसे करने के लिए हमेशा तैयार हूं ।समाज के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। बरिष्ठ समाजसेवी सीपी शर्मा ने कहा कि यहां अवसर मेरे लिए बड़ा सौभाग्यशाली है कि मैं गौड़ फाउंडेशन की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कर रहा हूं ।और समाज जो भी आदेश देगा उसके लिए मैं तत्पर हूं ।इस अवसर पर समारोह के अतिथि गोपाल शर्मा ने कहा की बाडी समाज ने मुझे हमेशा जो सम्मान दिया है उसका मैं आभारी हूं।कुकरा मकरा सरपंच कृष्णकांत शर्मा, केथरी सरपंच अजयकांत शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सैपऊ क्षेत्र में भी गांव-गांव ढाणी ढाणी घर घर पहुंच कर समाज को महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। फाउंडेशन जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास है आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टियों को मजबूरन होना पड़े कि बिना ब्राह्मण के सहयोग से हमारा जीतना संभव नहीं हो सके।हम सभी ब्राह्मण एक साथ होकर ब्राह्मणों के लिए कार्य करेंगे यथाशक्ति पूरा प्रयास कर विधानसभा पहुंचने की कोशिश करेंगे। फाउंडेशन के संयोजक हरिश्चंद्र शर्मा ,संभाग प्रभारी लक्ष्मी नारायण शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण अपने आप में बहुत मजबूत है यदि कमजोर है तो अपनों के कारण ही है ।हमें अपने लोगों के लिए दिल खोलकर कार्य करना चाहिए।हमारे समाज से लड़ने वाले व्यक्तियों को जो समाज सहयोग करेगा उसके लिए हम पूरी शक्ति से कार्य करते रहेंगे हम अब डरने वाले नहीं है।इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, ताराचंद शर्मा, रवि शर्मा ने भी समाज की एकता पर जोर दिया।इस अवसर पर राजकुमार ,गंगाराम शर्मा, निहाल शर्मा, रामगोपाल शर्मा ,राकेश शर्मा,किशोरी शरण भटेले ,मोतीराम शर्मा, बृजमोहन शर्मा गोविंद शर्मा,अंकित चंसौरिया,अविनाश शर्मा,संतोष शर्मा केदार शर्मा,रामअवतार शर्मा ,सहित सैकड़ों उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply