गजेंद्र सिंह मीना ने हासिल की ऑल इंडिया में 142 वीं रैंक
धौलपुर। जिले के बाड़ी उपखंड के गांव कोयला के रहने वाले गजेंद्र सिंह मीना ने यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई आईएफएस की परीक्षा को क्लियर कर सफलता हासिल की. यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई भारतीय वन सेवा 2022 (आईएफएस) में गजेंद्र सिंह मीना को परीक्षा में ऑल इंडिया में 142 वीं रैंक हासिल कर भारतीय वन सेवा 2022 के पद पर चयन हुआ है.गजेंद्र सिंह मीना धौलपुर जिले से भारतीय वन सेवा परीक्षा (आईएफएस) उत्तीर्ण करने वाले पहले व्यक्ति बने गजेंद्र सिंह मीना रिजल्ट के बाद पहली बार अपने गांव कोयला में आए तो बाडी, उमरेह, सुनीपुर और कोयला के समस्त ग्रामीणों ने बड़े जोश के साथ फूल माला स्वागत सत्कार किया|संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा 2022 (आईएफएस) में गजेंद्र सिंह मीना को अखिल भारतीय रैंक 142 मिली।गजेंद्र धौलपुर जिले के गांव कोयला का रहने वाला है। अधिकारी बनने की प्रेरणा उन्हें बचपन में अपने दादाजी से मिली। वह 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में टॉपर्स में रहे थे। उन्होंने वर्ष 2016 में आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2017 में उन्हें अखिल भारतीय रैंक 49वां स्थान मिला। वर्तमान में वह केंद्रीय जल आयोग, जल शक्ति मंत्रालय, नई दिल्ली में उप निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply