DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक, इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित की जाए – जिला कलक्टर

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक, इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित की जाए - जिला कलक्टर

धौलपुर।जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि आगामी समय में शुरु होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक तथा इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर गुरूवार को जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में इन योजनाओं की तैयारियों को लेकर सभी उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने कहा कि 5 अगस्त से शुरु होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के सफल आयोजन की रणनीति तैयार कर इसकी लगातार ब्रान्डिंग करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस आयोजन में अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों को पीले चावल भेंट कर आमन्त्रित किया जाए साथ ही जनसहभागिता बढ़ाने के लिए नवाचार किया जाए।इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए लाभार्थियों की प्रतिदिन के आधार पर लघु सूची तैयार कर लाभार्थियों के साथ संवाद स्थापित किया जाए साथ ही आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थियों के शिविर में समय के आधार पर स्लॉट निर्धारित कर पर्ची भिजवाई जाये। उन्होंने कहा कि योजना के संचालन के लिए आयोजित शिविरों का प्रचार प्रसार करें तथा लाभार्थी वर्ग के स्थानों पर विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने शिविर स्थान का चयन, शिविरों का कैलेण्डर अपडेट, शिविर संचालन के लिए प्रशिक्षण सहित विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी आंलंपिक के सफल आयोजन हेतु सभी अधिकारियों को खेल मैदान की तैयारियों का जायजा लेने, शेष तैयारियां पूर्ण करने, खेल स्थलों पर एम्बुलेंस, मोबाइल शौचालय, पेयजल आदि का समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिये। चूकिं खेलों के आयोजन से पूर्व सभी प्रतिभागियों से खेल भावना की शपथ का आयोजन किया जाना है अतः इस संबंध में भी जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को समुचित समन्वय एवं प्रबंध करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की योजनाओं के बेहतर प्रचार- प्रसार व जन सहभागिता बढ़ाने के प्रयास किये जाएं। उन्होंने आयोजन स्थल पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा भेजी गई डिजाइन के अनुसार ब्रान्डिंग व प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर ने ओलंपिक खेलों के आयोजन के अवसर को भुनाते हुए एक तीर से दो निशान की तर्ज पर कुशलता पूर्वक स्वीप गतिविधयां आयोजित कराने के निर्देश दिये। बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मौजूद थे।
खेलों के आयोजन स्थल
5 अगस्त को राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का उद्घाटन सभी ब्लॉक एवं पंचायत मुख्यालयों पर किया जायेेगा। धौलपुर में खेल उद्घाटन कार्यक्रम आरएसी ग्राउन्ड, बाडी में महाराना प्रताप स्टेडियम, बसेडी में नये थाने के पास ममौधन मोड, राजाखेडा में पंचायत समिति प्रांगण, सरमथुरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलों के उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *