जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताएं 8 सितम्बर से
धौलपुर। माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत 17 से 19 वर्ष वर्ग के छात्रा-छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं 8 सितम्बर से आयोजित की जाएंगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अरविंद शर्मा के अनुसार 8 सितम्बर से 27 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमशः कैंथरी, सैंपऊ, बाड़ी, गढ़ी चिंतामणि व मनियां तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी और मनियां में आयोजित की जाएंगीं। माध्यमिक शिक्षा के खेलकूद प्रभारी विजय शर्मा ने बताया कि हॉकी, हैंडबॉल, कुश्ती,बॉलीबॉल,
वेट लिफ्टिंग,सॉफ्टबॉल,तीरंदाजी
,बास्केटबॉल, योगा तथा रग्बी फुटबॉल खेलों का आयोजन छात्रा वर्ग का 8 से 10 सितम्बर तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सैंपऊ में तो वहीं इन्हीं खेलों का छात्रा वर्ग का आयोजन रा.उ. मा. विद्यालय कैंथरी में 10 से 12 सितम्बर तक कराया जाएगा। इसी प्रकार बॉक्सिंग, बैडमिन्टन, फुटबॉल, तैराकी, टेबिल टेनिस,कराटे जिम्नास्टिक, शतरंज, नेटबॉल और साइक्लिंग ट्रेक खेल छात्रा वर्ग के 18 सितम्बर से 20 सितम्बर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी में तो छात्रा वर्ग के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी में 19 से 21 सितम्बर तक सम्पन्न होंगे। राइफल शूटिंग, लॉन टेनिस, कबड्डी, ताइक्वांडो, जूडो, सेपक टकरा, क्रिकेट, साइकिलिंग रोड, बुशु, रोलर स्केटिंग और मलखम्भ की प्रतियोगिताएं छात्रा वर्ग की 24 से 27 सितम्बर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनियां में तो छात्रा वर्ग की 26 से 28 सितंबर तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मनियां में आयोजित होंगीं। जबकि एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं छात्रा-छात्राओं की प्रतियोगिताएं गढ़ी चिंतामणि में 24 से 27 अक्टूबर तक कराई जाएंगीं।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply