जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का हुआ आगाज, लोक संस्कृति के बिखेरे रंग, युवा प्रतिभाओं ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
धौलपुर। जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में सूबे की सतरंगी संस्कृति,लोक कलाओं को पुनर्जीवित करने तथा युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें प्रोत्साहित करने की मंशा से मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति के तहत राजस्थान युवा बोर्ड के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का गुरुवार को नगर परिषद के सभागार में रंगारंग आगाज हुआ। उद्घाटन सत्र के बाद अलग-अलग आयोजन स्थलों पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।ब्लॉक स्तरीय स्पर्धाओं में विजयी रहे प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। युवाओं का हुनर देखकर दर्शक झूम उठे। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि सीडीईओ कृष्णा कुमारी रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीईओ अरविंद कुमार शर्मा,
सीबीईओ दामोदर लाल मीणा,सहायक नोडल अधिकारी युवा महोत्सव एवं प्रशासनिक अधिकारी अशोक उपाध्याय, एडीईओ बीरी सिंह,एपीसी बबिता पराशर,विशाल गुप्ता रहे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीडीईओ कृष्णा कुमारी ने कहा कि धौलपुर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां की प्रतिभाओं ने अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भी परचम लहराया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए राज्य स्तर पर भी जिले का नाम गौरवान्वित करने की कामना कर बधाई व शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही देश की असली शक्ति है। आवश्यकता है कि युवा अपनी क्षमताओं का सृजनात्मक उपयोग कर प्रदेश और देश के नवनिर्माण में योगदान दें। उन्होंने शिक्षा विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं को दिशा और दशा देने का दायित्व शिक्षा विभाग बखुबी निभा रहा है। इस तरह के आयोजन हमें टीम भावना सिखाते हैं। टीम के साथ समन्वय करते हुए ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। सीबीईओ दामोदर लाल मीणा ने कहा कि युवा वही है जिसमें कुछ नया करने का जुनून है। उन्होंने आह्वान किया कि वह जुनून जीवनपर्यन्त बना रहना चाहिए और उसका उपयोग नए आयाम स्थापित करने में होना चाहिए। सहायक नोडल अधिकारी युवा महोत्सव अशोक उपाध्याय ने भी उद्बोधन दिया और मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी।
नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में समां बांधा-
शास्त्रीय वाद्य यंत्र तथा उसके बाद लोक वाद्य यंत्र लुप्त एवं दुर्लभ कला प्रतियोगिता में युवाओं ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी। इसी क्रम में पोस्टर, कविता लेखन, स्लोगन,फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिला स्तरीय सोशल मीडिया प्रकोष्ठ टीम सदस्य अतुल चौहान,भगवान सिंह मीना ने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता शपथ,मैं भारत हूँ भारत है मुझसे …गाना सुनवाकर मतदाता जागरूकता की अलख जगाई जो आकर्षण का केन्द्र रहा। मतदाता जागरूकता अभियान की जिलेभर में धूम रही है।
प्रतियोगिता के परिणाम पर एक नजर-
एपीसी बबिता पराशर में परिणामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में 22 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान श्रेया कुमारी व टीम,
द्वितीय स्थान नेहा जादौन एवं टीम,तृतीय स्थान पलक एवं टीम,एकल गायन में अंजनी अग्रवाल प्रथम,रोहित द्वितीय,नैंसी सोनी तृतीय रही। चित्रकला में सोना परमार प्रथम,राहुल रेतवार द्वितीय एवं अंशु कुमारी तृतीय रही।पोस्टर मेकिंग में भावना प्रथम,भावना विजय सिंह द्वितीय एवं देवेंद्री तृतीय रही। फोटोग्राफी में चंद्र प्रकाश प्रथम,सूरज सिंह द्वितीय एवं राघवेंद्र तृतीय स्थान पर रहे। मिट्टी मॉडलिंग में अंजली प्रथम,दुर्गेश द्वितीय एवं राशि तृतीय स्थान पर रही।
तबला वादन में विवेक कुमार प्रथम,पुष्पेंद्र द्वितीय रहे। हारमोनियम वादन में मनोज कुमार प्रथम,अतुल कुमार द्वितीय,मोहिनी शर्मा तृतीय रहे। कठपुतली में विवेक कुमार प्रथम रहे। मोरचंग में मनोज कुमार प्रथम,खड़ताल में रोहित प्रथम,भपंग में विवेक कुमार प्रथम रहे। सामुहिक गायन में रोहित एवं उनकी टीम प्रथम,पूनम व टीम द्वितीय, काजल एवं टीम तृतीय रही। नाटक में शिखा व टीम प्रथम,रौनक व टीम द्वितीय एवं खुशबू व टीम तृतीय रही। मणिपुरी नृत्य में कविता सैंगर प्रथम,स्वाती वर्मा द्वितीय रही। कत्थक नृत्य में खुशबू प्रथम,शिवानी द्वितीय रही। तनु शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। भरतनाट्यम नृत्य में माधव शर्मा प्रथम और रानी द्वितीय रहे। स्लोगन लेखन में भावना प्रथम,कुंजवती द्वितीय एवं मुकंद सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कविता लेखन में आकृति सिंघल प्रथम,नीलम द्वितीय, सलोनी परमार तृतीय रहे। आशु भाषण एवं पैनल परिचर्चा में किशोर कुमार शर्मा प्रथम रहे।
योगा महिला वर्ग में राशि प्रथम ,संजना द्वितीय एवं गुनगुन तृतीय रहे। पुरुष वर्ग योगा में नीतेश प्रथम रहे। मार्शल आर्ट्स में मोहिनी प्रथम,भावना द्वितीय,खुशबू तृतीय रहे। पुरुष वर्ग मार्शल आर्ट्स में विनीत प्रथम,राहुल द्वितीय,रंजीत तृतीय रहे। माँडना में खुशबू प्रथम ,रजनी और कौमेश द्वितीय रहे। कार्यक्रम में पीओ राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,केके गर्ग,पवन कुमार शर्मा,धर्मेंद्र पहलावत, विशाल उपाध्याय,आजम कुरैशी सहित अन्य उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply