शिक्षक संघ राधाकृष्णन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित
धौलपुर। राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन एवं शिक्षिका सेना की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश लोधा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश लोधा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान का एकमात्र संगठन शिक्षक संघ राधाकृष्णन है। जिसकी सदस्यता निशुल्क है।इसकी सदस्यता हम ऑनलाइन पंजीकरण करके ग्रहण कर सकते हैं। जिला संयोजिका आशा शर्मा ने महिला शिक्षिकाओं को संगठन में जोड़ने पर बल दिया। संरक्षक एवं राष्ट्रीय अवार्डी सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने राधाकृष्णन शिक्षक संघ की नीति रीति से अवगत कराया।उपाध्यक्ष ऋषि प्रकाश अग्रवाल ने राधाकृष्णन संघ का ग्राम पंचायत स्तर तक प्रचार प्रसार बल दिया। बैठक में राज्य सरकार अपने घोषणा पत्र में किये वादे को निभाते हुए स्थायी स्थानांतरण नीति बनाकर शीघ्र लागू करते हुए स्थानांतरण करें, राज्य सरकार कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन करे, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णत मुक्त किया जाए , राज्य कर्मचारियों को सेवारत रहते चुनाव लड़ने की अनुमति प्रदान की जाए, नव सृजित जिलों सहित समस्त 50 जिला मुख्यालयों पर सुदृढ भौतिक एवं शैक्षिक संसाधनो की स्थापना हो , समस्त ग्रेड की पदोन्नतियां अविलम्ब की जाए, तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नव नियुक्ति माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में भी करके रिक्त पदों को भरा जाए,उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा कर नवपद सर्जन किए जाए। जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।इस दौरान मनोज कुमार गुप्ता ,ऋषि प्रकाश अग्रवाल,आशा शर्मा, हरिफूल रनवीर सिंह सिकरवार, जसवंत सिंह ,सन्त कुमार, गौरव शर्मा, राजकुमार यादव,नीरज गोयल, संतोष कुमार, मुकेश बघेला, ओमप्रकाश उपस्थित रहें
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply