जिला कलेक्टर ने 18 फीट का बरगद लगाकर मिशन 1 लाख बरगद महावृक्ष कार्यक्रम का किया शुभारंभ
बरगदमेन की पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को सराहा
धौलपुर। जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने लवकुश वाटिका बाड़ी रोड़ धौलपुर में मिशन 1 लाख बरगद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बरगद मैन नरेन्द्र यादव की मिशन एक लाख बरगद महावृक्ष वृक्षारोपण मुहिम की सराहना की तथा वृक्षारोपण की जागरूकता और देखभाल के लिए लोगों से अपील की और कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिवर्ष वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके। डीएफओ चम्बल घड़ियाल धौलपुर अनिल यादव ने वृक्षों के महत्व आधुनिक समय में वनों के और वन्य जीवों के बचाव और सुरक्षा प्रकृति बचावो जीवन बचाओ थीम पर ध्यान आकर्षित किया। डीएफओ किशोर गुप्ता ने विभाग के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला साक्षरता अधिकारी वीरीसिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सीडीईओ धौलपुर अशोक उपाध्याय पूर्व एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग, नीलेन्द्र भदौरिया रेंजर,अरूण सिंह वनपाल, लाजवंती,विवेक शर्मा, रामखिलाडी, भवानी सिंह, गजेन्द्र यादव,सोहन लाल मोदी, कृष्णवीर परमार, सहित अन्य मौजूद रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply