जिला कलेक्टर और विधायक ने किया छीतरिया लाल का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
धौलपुर। धौलपुर शहर में बाड़ी रोड पर जलभराव की समस्या को देखते हुए जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल एवं विधायक शोभारानी कुशवाह ने मंगलवार को छीतरिया के ताल का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने तालाब की पाल के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं शीघ्र निष्पादित करने के निर्देश दिये। ठेकेदार को कच्ची पाल पर समुचित ढंग से कार्य न करने हेतु जिला कलेक्टर ने फटकार लगाई। उन्होंन पाल निर्माण कार्य को सुचारु रूप से चलाये रखने के लिए मिट्टी की पाल को सुरक्षित रखने हेतु उसकी ऊंचाई बढ़ाने एवं किनारे पर अधिक से अधिक मिट्टी के कट्टे रखवाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अभियंता बिज्जे लाल को निर्माण कार्य को सुपरवाइज करने के निर्देश दिये। विधायक शोभारानी ने कार्य को द्रुत करने हेतु श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply