माँ रेहना वाली भक्त सेवा समिति ने तीन महीने मिल्क बांटा रोज
धौलपुर।श्री माँ रैहनावाली भक्त सेवा समिति धौलपुर के तत्वाधान में पहली बार गर्मी के दिनों में समिति द्वारा प्रत्येक शनिवार रात्रि को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, परिसर में निःशुल्क मिल्क रोज का वितरण कराया गया,जो कि 6 मई 2023 से 29 जुलाई 2023 शनिवार तक 18 मिल्क रोज का वितरण आयोजन हुआ।इस कार्य के लिए समिति द्वारा सभी भामाशाहो, सदस्यो को पटट्का पहना कर सम्मानित किया गया, सभी सदस्यों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।इस अवसर पर श्री माँ रेहना वाली भक्त सेवा समिति, रणछोड नगरी धौलपुर के वरिष्ठजन, भामाशाह,सदस्य मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply