DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

देवछठ मेला सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, मेलें के आयोजन हेतु करें आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित – जिला कलक्टर

देवछठ मेला सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, मेलें के आयोजन हेतु करें आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित - जिला कलक्टर

देवछठ मेला सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, मेलें के आयोजन हेतु करें आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित – जिला कलक्टर

देवछठ मेले व पहाड़ वाले बाबा के उर्स की तैयारियों को लेकर बैठक हुई आयोजित

धौलपुर। आगामी 21 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर स्थित मचकुण्ड सरोवर पर लगने वाले देवछठ मेला व पहाड़ वाले बाबा के उर्स की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने नगर परिषद को मेला स्थल, परिक्रमा मार्ग व मुख्य मार्ग पर साफ सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मेला नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर 3 पारियों में 24 घण्टे संचालित करने के निर्देश दिए। मेले के दौरान लाईट, सरोवर की सफाई, अस्थाई शौचालय लगवाना, सार्वजनिक सुुलभ शौचालयों की सफाई, फायर विग्रेड की गाड़ियों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरोवर के घाटों पर पर्याप्त प्रशिक्षित गोताखोरों को तैनात करने के निर्देश दिए। देवछठ मेले के दौरान दुकानों का आवंटन पूर्व में ही व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए। मेला क्षेत्रा में पॉलीथिन के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेले में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मेला मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मचकुण्ड, पहाड़ वाले बाबा,आईटीआई व मेला ग्राउण्ड पर मेडिकल टीम आवश्यक दवाओं सहित नियुक्त करने के निर्देश दिए साथ ही आपातकालीन स्थिति के लिए एम्बुलेंस भी मौके पर तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के माध्यम से मेले के दौरान खाद्य पदार्थों के सेम्पल लेने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले से पूर्व बिजली के ढीले तारों का दुरस्तीकरण, सड़कों का मरम्मतीकरण, शुद्ध पेयजल व्यवस्था तथा विभिन्न मार्गों पर वेरीकेट्स लगाने के निर्देश दिए। मेला स्थल व आसपास के क्षेत्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती मेला स्थिल पर की जायेगी। मेले के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम व अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जायेगी। यातायात व्यवस्था को सूचारू रखने के लिए प्रवेश व निकासी के लिए अलग अलग व्यवस्थायें की जायेंगी। मेले के दौरान सादा वर्दी में भी पुलिस जवान मौजूद रहेंगे, वॉच टॉवर के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। प्रत्येक पुलिस नाके पर ब्रेथ एनेलाइजर रखा जायेगा जिससे की नशा करने वालों की पकड़ हो सकेगी। उन्होंने पुलिस कंट्रोल के नम्बर मेला क्षेत्रा में जगह जगह चस्पा करने के निर्देश दिए जिससे आमजन को त्वरित पुलिस सहायता मिल सके। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव, उपखण्डाधिकारी मनीष कुमार जाटव सहित मेला समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *