निःशक्तजन हेतु 21 अगस्त को लगाया जायेगा कैम्प- सुनीता मीणा
धौलपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा विशेष योग्यजनों के हितार्थ उनके पहचान पत्र सुनिश्चित करने एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कृत्रिम अंग एवं अन्य लाभ उपलब्ध कराने हेतु संपूर्ण राजस्थान में योजना का शुभारम्भ किया गया है।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), धौलपुर सुनीता मीणा ने बताया कि इस प्राधिकरण द्वारा विशेष योग्यजनों के हितार्थ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज दिनांक 21 अगस्त को प्रातः 10 बजे सामान्य चिकित्सालय, बाड़ी में एक दिवसीय शिविर का आयोजन रखा गया है। इस शिविर हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा निःशक्तजन के सत्यापन बाबत् मेडिकल बोर्ड का गठन कर नेत्र रोग विशेषज्ञ व अस्थि रोग विशेषज्ञ को नियुक्त किया गया है। इस शिविर में 40 प्रतिशत एवं अधिक निःशक्तताधारी विशेष योग्यजन जिनकी सत्यापन प्रक्रिया लंबित है, उनके सत्यापन होंगे एवं जिनके अभी तक निःशक्तता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड नहीं बने हैं, उनके नवीन निःशक्तता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड बनाये जायेंगे। बाड़ी व बसेड़ी ब्लॉक के सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि मानवीय रूख अपनाते हुये आपके क्षेत्र के रहवासी विशेष योग्यजनों को इस शिविर के बारे में जानकारी प्रदान करावें ताकि विशेष योग्यजन अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठायें। विशेष योग्यजन अपना आधार कार्ड/पहचान पत्र, जनआधार कार्ड, मूल निवास, आय प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक डायरी की प्रति व मोबाईल नम्बर आदि दस्तावेज साथ में जरूर लायें।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply