DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

मुस्लिम ब्लड फाउन्डेशन बाड़ी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

मुस्लिम ब्लड फाउन्डेशन बाड़ी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

मुस्लिम ब्लड फाउन्डेशन बाड़ी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

बाडी। मुस्लिम समाज बाड़ी के सौजन्य से मुस्लिम ब्लड फाउन्डेशन बाड़ी के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मदरसा मोहम्मदिया एहले हदीस में किया गया। जिसमे 151 रक्त दाताओं ने रक्त दान किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एवं विशिष्ठ अतिथि महेन्द्र सिंह मीणा डीएसपी बाड़ी ,लक्ष्मन सिंह एसएचओ बाड़ी, विष्णु महेरे अपना घर सेवा समिति संरक्षक, मो. सफीक सदर मदरसा मौहम्मदिया, रामकुमार मीना पूर्व सीबीईओ बाड़ी, प्रधानाचार्य विनोद शर्मा, फरीद खां, सुनील गर्ग रहे। शिविर की अध्यक्षता जनाब सैफ सईद खान द्वारा की गई । शिविर की शुरुआत उल्मा ए किराम द्वारा कुरान शरीफ की तिलावत से की गई।इस दौरान कुल 151 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में सर्वसमाज के लोगों ने के साथ साथ पूर्व चेयरमैन इरफान अहमद द्वारा रक्त दान किया गया एव रक्तदान के फायदे बताये गए । मुस्लिम समाज के सदर सैफ सईद खाँ ने भी स्वयं रक्तदान किया एवं समाज के लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में मुस्लिम ब्लड फाउंडेशन का पुनर्गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से तारिक गौरी को मुस्लिम ब्लड फाउंडेशन का अध्यक्ष, मो. सरफराज सैफी को उपाध्यक्ष एवं शेरा खान उस्मानी को सचिव नियुक्ति किया गया। इस शिविर में रिजवान सैफ़ी, शादाब खान, रिज़वान खान, भूरा कुरैशी, मुस्तकीम उस्मानी, मुन्ना पहलवान, जुगनू पहलवान, जमील, अंसार खान, इरशाद अहमद, साबिर सेफी, जाविद मलिक, मकबूल गौरी, हाजी शकील, जहीर चौधरी, शरीफ खाँ, अजीजुद्दीन खां, कलीम खाँ, नज़ीर उस्मानी, सईद खाँ नायब तहसीलदार, डॉ अब्दुल लतीफ, डॉ. पवन गोस्वामी, सुमेर खाँ, महनाज खाँ,आमीन खाँ, जिबराज खाँ एवं सर्व समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।मंच का संचालन आमिर खान द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *