DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

फाइनल मुकाबले में जीती बसईकारे की टीम

Basikare's team won the final match

फाइनल मुकाबले में जीती बसईकारे की टीम

धौलपुर। जिले के राजाखेडा उप मुख्यालय पर सिंघावली मार्ग पर आयोजित किये जा रहे ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक खेलों में आज रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबला आज ग्राम पंचायत बसईकारे की माता रहने वाली कबड्डी टीम व ग्राम पंचायत गढ़ी बाजना की टीम के बीच हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत बसईकारे की माता रहने वाली कबड्डी टीम ने 24 पॉइंट बनाए वहीं घड़ी बजाना टीम 15 पॉइंट ही बना पाई। बसईकारे कबड्डी टीम ने इस फाइनल मैच को 9 पॉइंट से जीता। ग्राम पंचायत बसईकारे की ‘माता रेहना वाली कबड्डी टीम टीम प्रभारी संतोष, सुरेंद्र चौधरी पीटीआई, कोच गौरीशंकर ने टीम की हौसला अफजाई की। इस फाइनल मैच को सौरभ बघेला टीम कैप्टन के बढ़िया मार्गदर्शन से टीम विजय रही। ग्राम पंचायत बसई कार्य कबड्डी टीम के खिलाड़ी सुमित बघेल, श्रीओम, लखन, बृजमोहन, अमित बघेल, निरंजन, रामज्ञान ,मनीष, मोहित अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *