DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

विधार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित

विधार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित

धौलपुर । जिले के कान्हा स्वाध्याय संस्थान लाइब्रेरी के द्वारा एक कंपटीशन अयोजित किया गया ।लाइब्रेरी अध्यक्ष डॉ मुन्नालाल शर्मा संयोजक आशु कटारा व सह संयोजक अभिषेक दिवाकर के द्वारा यह टेस्ट का आयोजन करवाया गया लाइब्रेरी में 10th और 12th के छात्र एवं छात्राओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रहे एडवोकेट प्रशांत हुण्डावाल (प्रिंस) और विशिष्ट अतिथि राम शर्मा संतोष शर्मा रहे । समाजसेवी प्रशांत हुण्डावाल ने कार्यक्रम मैं मौजूद छात्र छात्राओं को कहा कि इस तरह के कंपटीशन आयोजित कराने से छात्र छात्राओं में और निखार आता है उन्होंने बताया कि अक्सर घरों में देखा जाता है कि बच्चों की पढ़ाई का माहौल नहीं होता है। जिस कारण बच्चे घर पर पढ़ाई नहीं कर पाते हैं।कान्हा स्वाध्याय संस्थान लाइब्रेरी के द्वारा यह एक अभिनव पहल है। छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और पढ़ लिखकर उच्च पदों पर आसीन हो।कार्यक्रम में परीक्षा में अब्बल रहे दिशांक परमा,र शुभम चौधरी, कृष्णा कुशवाह, प्रिंस शर्मा, सभी छात्र -छात्रा को सम्मानित किया गया। इस दौरान देव शर्मा ,रुबल , विष्णु भारद्वाज,राधव,अभिषेक, राहुल, आयुष आदि मौजूद रहे