कांग्रेस नेता नरेश मीणा की रिहाई को लेकर तीन युवकों चढ़े पानी की टंकी पर
धौलपुर/सरमथुरा/
कांग्रेस नेता नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर युवाओं द्वारा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसमें सरमथुरा कस्बे में उपखंड कार्यालय में बनी पानी की टंकी पर तीन युवक कांग्रेस नेता नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर पेट्रोल की बोतल के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नरेश मीणा की जेल से रिहाई नहीं हुई तो आत्मदाह कर लेंगे। तीनों युवकों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना लगते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। और सूचना पर सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह भी मय पुलिस जाब्ता के मौके पर पहुंच गए। और पुलिस ने समझाइश कर तीनों युवकों को नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने रात की सांस ली।पुलिस ने युवकों की मांग पर एसडीएम रेखा मीणा से मुलाकात करवाई जहां पर एसडीएम रेखा मीणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें युवाओं ने मांगे रखी कि प्रशासन सबसे पहले तो नरेश मीणा पर एक ही समय पर एक अपराध के लिए एक ही दिन जो दो अलग-अलग थानों में एफ आरआई की गई है, उनमें से एक
एफआरआई निरस्त की जाएँ और नरेश से जुड़े मुक़दमों के जाँच अधिकारी चेंज हो. दूसरी मांग बारां के आम युवाओं को यहाँ का प्रशासन रोज़-रोज़ परेशान करना बंद करें और पुलिसिया दमन बंद हो। साथ में युवाओं पर जो फर्जी मुक़दमे लगे है, वो वापिस हो।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply