छात्रों को वोट देने की प्रक्रिया के बारे में कराया अवगत
बसेड़ी।निर्वाचन विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर के तत्वावधान में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को विधानसभा क्षेत्र बसेड़ी में मतदाताओं की जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान नव मतदाता छात्राओं को ईवीएम वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली द्वारा वोट देने की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। जिसको लेकर छात्रों ने काफी उत्साह से इस प्रक्रिया को समझा साथ ही सभी ने मतदान की शपथ भी ली। इसके अलावा बैनर एवं पोस्टर के द्वारा सभी को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।इस दौरान तहसीलदार बसेड़ी प्रदीप राजौरिया, नादनपुर नायब तहसीलदार ब्रजमोहन शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ऋतुराज शर्मा पीतम सिंह जादौन, वरिष्ठ सहायक विपुल गर्ग, पटवारी रामावतार शर्मा, शैलेंद्र परमार, श्रीनिवास शर्मा आदि उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply