ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 31 जुलाई को
धौलपुर। राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन ब्लॉक स्तर पर धौलपुर ज़िले के सभी ब्लॉकों में एक साथ 31 जुलाई को किया जाएगा।राजस्थान युवा महोत्सव के जिला समन्वयक पंकज तिवारी ने बताया कि 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सभी ब्लॉकों में राजस्थान युवा महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। धौलपुर ब्लॉक के कार्यक्रम नगरपरिषद सभागार में आयोजित किए जाएँगे , इसी प्रकार बाड़ी ब्लॉक की प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, बसेडी ब्लॉक की प्रतियोगिताएँ श्रीराम मैरिज होम ,राजाखेड़ा ब्लॉक की प्रतियोगिताएँ पंचायत समिति राजाखेड़ा में एवं सैपऊ ब्लॉक की प्रतियोगिताएँ महात्मा गांधी स्कूल सैपऊँ में आयोजित की जाएँगी।युवा महोत्सव जिला समन्वयक तिवारी ने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि जिन कलाकारों ने प्रतियोगिताओं में आवेदन किया है वह सभी तय समय के अनुसार 31 जुलाई को अपने अपने ब्लॉक में तय स्थानों पर पहुँचना सुनिश्चित करें।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply