DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

Meeting held regarding preparations for free medical camp

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

धौलपुर। जिला अग्रवाल युवा महासंघ धौलपुर एवं अग्रवाल युवा मंडल कोठी धौलपुर के तत्वावधान में होने वाले विशाल नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर की तैयारियों को लेकर युवा जिला अध्यक्ष कपिल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक मे जिला अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा परामर्श शिविर 27 अप्रैल गुरुवार को अग्रसेन सेवा सदन धौलपुर मे सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जायेगा, जिसके सफल आयोजन के लिए जिला अग्रवाल युवा महासंघ के सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है।जिला युवा महामंत्री शैंकी गोयल ने बताया कि निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर मे अधिक से अधिक लोगो को लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए सभी पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
जिला मीडिया प्रभारी रवि गोयल ने बताया कि शिविर के दौरान सिद्धम हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टर नाक, कान, गला ,रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ जैन निशुल्क परामर्श देकर दवाई वितरित करेंगे।युवा अध्यक्ष हनी अग्रवाल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन 27 अप्रैल गुरुवार सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्री अग्रसेन सेवा सदन धौलपुर मे ही किए जायेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *