DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती पर किया याद

Remembered on the birth anniversary of social reformer Mahatma Jyotirao Phule

समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती पर किया याद

बसेड़ी। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा बसेड़ी मंडल द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम के तहत समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बृजराज सिंह परमार, विशिष्ट अतिथि भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता होतीराम नागर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भैरोसिंह परमार ने की। इस अवसर पर होतीराम ने कहा महात्मा ज्योतिराव फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 में पुणे के गोविंदराव और चमनबाई के घर में ज्योतिराव फुले का जन्म हुआ था । किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बृजराज सिंह परमार और मंडल अध्यक्ष भैरोसिंह परमार ने भी उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और वह एक महान समाज सुधारक थे आज उनको एक महापुरुष के रूप में पूजा जाता है मंडल महामंत्री महेंद्र कोली ने कहा कि महात्मा ज्योतिराव फुले महान समाज सुधारक क्रांतिकारी और उन्होंने महिला अधिकारों के लिए उठाई आवाज जीवन भर उन्होंने महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने बाल विवाह के खिलाफ और विधवा विवाह के समर्थन में कार्य किया ।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भैरो सिंह परमार ,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बृजराज सिंह परमार, होतीराम नागर , दुष्यंत शर्मा भीकम कोली, रामअवतार परमार बने सिंह कोली, लोकेंद्र शर्मा, भूरा, मनीष सेन ,राजू गुर्जर आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम संचालन मंडल महामंत्री डॉ महेंद्र कोली ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *