DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

बारह भाई मेले का विधिवत आगाज किया गया ,8 दिन तक चलेगे कार्यक्रम

धौलपुर/बाड़ी l जिले के सबसे पुराने ऐतिहासिक बारह भाई मेले का गुरुवार को विधिवत आगाज किया गया। पुराना बाजार स्थित मेला कार्यालय पर मेला कमेटी और शहर के लोगों की मौजूदगी में विद्वान पंडितों द्वारा सतरंगी ध्वज की पूजा कराई गई। इसके बाद मेला कार्यालय पर इसकी स्थापना हुई। ध्वज स्थापना के साथ ही मेला अध्यक्ष को पांच पंचों ने पगड़ी बांधकर मेले की जिम्मेदारी सौंपी। ऐसे में ध्वज स्थापना के साथ आठ दिवसीय मेला शुरू हो गया। भगवान राम के अयोध्या आगमन की तर्ज पर मेले का आयोजन किया जाएगा। हालांकि मेले में मुख्य कार्यक्रम अंतिम तीन दिन में ही होंगे लेकिन 8 दिनों तक विभिन्न गतिविधियां जारी रहेगी। बारह भाई मेला समिति अध्यक्ष विष्णु मित्तल मंसलपुरिया ने बताया कि यह बाड़ी शहर का ही नहीं बल्कि पूरे धौलपुर जिले का ऐतिहासिक मेला है. जिसकी शुरुआत आज से हो गई है। जिसमें 14 मार्च को पुराना बाजार में मेला लगेगा। 15 मार्च को शहर में दिव्य-भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 2 दर्जन से अधिक झांकियों के साथ शहर के बाहर व 15 बैंड बाजे के साथ भगवान राम की शोभायात्रा निकलेगी। 16 मार्च को शहर के किला गेट स्थित ऐतिहासिक सिंहासन स्थल पर भगवान राम को राजगद्दी सौंपी जाएगी। जिससे मेले का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *