राजाखेड़ा । जिले मे चल रही रक्त की कमी को दूर करने के लिए राजाखेड़ा में शहीद राघवेंद्र सिंह उप जिला चिकित्सालय मे विधायक रोहित बोहरा की पहल पर उपखंड़ प्रशाशन राजाखेड़ा द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया l रक्तदान शिविर में सबसे पहले राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट देवी सिंह ने स्वयं तथा अपने पुत्रों के साथ रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।इसके बाद सभी सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ आमजन ने बडी संख्या में रक्तदान किया वहीं रक्तदान करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। लोगों में रक्तदान को लेकर बड़ी जागरूकता के कारण एक दिन में रिकॉर्ड 311 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र,माला तथा अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिविर प्रभारी नितिन दीक्षित ने बताया कि इससे पूर्व बाड़ी में 283 यूनिट रक्तदान किया गया था जो इससे पूर्व का सर्वाधिक आंकड़ा था।
उपखंड़ अधिकारी देवीसिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय में रक्त की भारी कमी से भर्ती मरीजों के जीवन पर मंडराते संकट की खबरों से वे चिंतित थे ऐसे में उन्होंने विधायक रोहित वोहरा से बात की तो उन्होंने मुख्यालय पर शिविर आयोजन का सुझाव दिया और अपने निर्देशन में इसे सफल बनाए जाने की रणनीति तैयार करवाई। जिसके बाद एसडीएम ने लगातार एक सप्ताह तक विभागवार अधिकारियो ओर कर्मचारियों की बैठक कर उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया जिसके चलते वे खुद भी रक्तदान के लिए तैयार हुए और अन्य लोगों को भी इसके लिये प्रेरित किया.इस दौरान पालिकाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादोन, नगर पालिका अध्यक्ष वीरेद्र सिह जादौन, अधिशाषी अधिकारी रतनसिंह, तहसीलदार दिनेश चंद,विकास अधिकारी राकेश सिघल पार्षद नवल सिंह, गिरवर सिह,व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रिंस जैन,बिधुत बिभाग , पीएचईडी के अधिकारी सहित आमजन मौजूद रहे।
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
- दान पेटी में गिरा आईफोन, मंदिर ने बताया भगवान की संपत्ति: वापस मांगने पर कहा- सिम कार्ड और डेटा ले लो
- धौलपुर पुलिस ने महिला से ठगी के मामले का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply