DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

शहीद राघवेंद्र सिंह उप जिला चिकित्सालय में लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर ,शिविर में 311 यूनिट रक्तदान

राजाखेड़ा । जिले मे चल रही रक्त की कमी को दूर करने के लिए राजाखेड़ा में शहीद राघवेंद्र सिंह उप जिला चिकित्सालय मे विधायक रोहित बोहरा की पहल पर उपखंड़ प्रशाशन राजाखेड़ा द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया l रक्तदान शिविर में सबसे पहले राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट देवी सिंह ने स्वयं तथा अपने पुत्रों के साथ रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।इसके बाद सभी सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ आमजन ने बडी संख्या में रक्तदान किया वहीं रक्तदान करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। लोगों में रक्तदान को लेकर बड़ी जागरूकता के कारण एक दिन में रिकॉर्ड 311 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र,माला तथा अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिविर प्रभारी नितिन दीक्षित ने बताया कि इससे पूर्व बाड़ी में 283 यूनिट रक्तदान किया गया था जो इससे पूर्व का सर्वाधिक आंकड़ा था।

उपखंड़ अधिकारी देवीसिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय में रक्त की भारी कमी से भर्ती मरीजों के जीवन पर मंडराते संकट की खबरों से वे चिंतित थे ऐसे में उन्होंने विधायक रोहित वोहरा से बात की तो उन्होंने मुख्यालय पर शिविर आयोजन का सुझाव दिया और अपने निर्देशन में इसे सफल बनाए जाने की रणनीति तैयार करवाई। जिसके बाद एसडीएम ने लगातार एक सप्ताह तक विभागवार अधिकारियो ओर कर्मचारियों की बैठक कर उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया जिसके चलते वे खुद भी रक्तदान के लिए तैयार हुए और अन्य लोगों को भी इसके लिये प्रेरित किया.इस दौरान पालिकाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादोन, नगर पालिका अध्यक्ष वीरेद्र सिह जादौन, अधिशाषी अधिकारी रतनसिंह, तहसीलदार दिनेश चंद,विकास अधिकारी राकेश सिघल पार्षद नवल सिंह, गिरवर सिह,व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रिंस जैन,बिधुत बिभाग , पीएचईडी के अधिकारी सहित आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *