DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

शहर के औंडेला रोड पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ शुभारंभ

धौलपुर। शहर के औंडेला रोड पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ शनिवार को धौलपुर विधायक श्रीमती शोभारानी कुशवाह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक कुशवाह ने कहा की औंडेला रोड पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से आस पास के लोगो को उनके घर के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कैशलेश उपचार की सीमा भी 10 से बढ़ा कर 25 लाख रुपए करने की घोषणा की है। प्रत्येक व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सहज उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा कर्मी संवेदनशीलता के स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों का उपचार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *