प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का हुआ आयोजन
47 चिकित्सा संस्थानों पर 1हजार 164 गर्भवती महिलाओं को मिली निःशुल्क प्रसव पूर्व जांच की सुविधा
धौलपुर।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश से हर माह की 9,18, व 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज जिले के 43 चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन कर 1हजार 164 गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच,उपचार किया गया। इस दौरान स्तनपान जागरूकता तथा उचित पोषण की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रसव अवस्था के दौरान पूरे नौ माह गर्भवती महिला और शिशु के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान समय समय पर उनकी गुणवत्तापूर्ण जाँच आवश्यक है साथ ही उत्तम स्वास्थ्य हेतु पोषक तत्वों से भरपूर खानपान, आयरन व कैल्शियम की गोलियां लेना भी जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान धौलपुर ब्लॉक के 15 चिकित्सा संस्थानो पर 395 ,राजाखेड़ा के 9 संस्थानों पर 238 ,बाड़ी के 10 संस्थानों पर 253, बसेड़ी के 10 चिकित्सा संस्थानो पर 212 , शहरी क्षेत्रा में 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 39 तथा जिला अस्पताल पर 27 गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, ब्लडग्रुप अन्य आवश्यक जाँच निःशुल्क की गई।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply