DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए स्कूलों के नौनिहाल

पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए स्कूलों के नौनिहाल

पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए स्कूलों के नौनिहाल

धौलपुर।16 अप्रैल को मनाये जाने वाले राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज जिले के सभी थानों में स्कूली विधार्थियो को भ्रमण कराया गया।जहां छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों की जिज्ञासा का थानाधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने बड़ी सहजता से जवाब दिये| जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार ने बताया है कि हर बच्चे में पुलिस के कामकाज को लेकर जिज्ञासा बनी रहती है कि पुलिस कैसे काम करती है, उनकी कार्यप्रणाली क्या होती है? कैसे थाने में कामकाज होता है, किस तरह से अपराधियों से निपटा जाता है, इन्हीं जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए आज जिले के सभी थानों में एक-एक विधालयों के विधार्थियो को पुलिस कार्यप्रणाली व सामाजिक परिवेश से रूबरू कराने के लिए पुलिस थानों का भ्रमण करवाया। थानाधिकारियों द्वारा बच्चों को एफआईआर, प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करना, शिकायत लिखवाना, ऑनलाइन रिपोर्ट, 100 डायल, अपराध के कारण एवं दण्ड प्रावधान, प्राथमिक जेल, हथियारों आदि की जानकारियां दी। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है। पुलिस से आपको डरने की जरूरत नहीं है। आप निर्भीक होकर अपनी शिकायत पुलिस थाना आकर कर सकते है।आपातकालीन 100 नम्बर पर डायल कर सकते है। पुलिस थाने की महिला अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने बालिकाओं को गुड टच व बेड टच की जानकारियों से अवगत कराया और आत्मरक्षा करने के तरीके सिखाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *