धौलपुर को भय और भ्रष्टाचार से मुक्त कराएंगे – वर्मा
धौलपुर। भारतीय जनता पार्टी धौलपुर पर जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेढंम एवं जिला सह प्रभारी लोकेश चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने कहां कि धौलपुर जिले में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं जनता की कोई सुनने वाला नहीं है विकास कार्यों के नाम पर जिला ठगा महसूस कर रहा है धौलपुर में विधायकों का आतंक है आमजन में भय का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस का भय दिखा कर डराया जा रहा है हमारा कार्यकर्ता संगठित है भाजपा सरकार आने पर आमजन को राहत देंगे । महामंत्री सुखराम कोली राजनीतिक प्रस्ताव रखते हुए कहा कि बाड़ी में रिंग रोड मे भ्रष्टाचार हुआ जिसमें 2 लोगों की जान चली गई, राजाखेड़ा में फर्जी पट्टे वितरित किए जा रहे हैं, बसेड़ी विधायक द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है,जिले में विकास शून्य है, कानून व्यवस्था फेल है l राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन जिला उपाध्यक्ष कमल पहाड़िया, प्रशांत परमार, विशंभर दयाल शर्मा, पूर्व विधायक बसेड़ी रानी कोली द्वारा किया गया जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने सभी की सहमति से उपस्थित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के दोनों हाथ उठाकर प्रस्ताव का समर्थन करवाया।

जिला सह प्रभारी लोकेश चतुर्वेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा 260 आमजन को लाभान्वित करने वाली योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें से 48 करोड़ लोगों द्वारा जनधन खाते खोले गए हैं, बिना किसी भ्रष्टाचार के लोगों के खाते में शत प्रतिशत राशि पहुंच रही है, किसान सम्मान निधि विश्व की सबसे बड़ी दूसरी योजना है, उज्जवला योजना एवं हर घर नल जैसी योजनाओं का लाभ आमजन आवश्यक रूप से ले। जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेढंम ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की शुरुआत जेल एवं आंदोलनों से हुई है। हमारी पहली प्राथमिकता संगठन को मजबूत करना है भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता संस्कारिक कार्यकर्ता है वह शीर्ष नेतृत्व से मिले सभी दिशा निर्देशों का सहर्ष पालन करता है, सरकार के पास सभी आंकड़े होते हुए भी लोगों को भरी दोपहरी में आमजन राहत कैंपों में परेशान होना पड़ रहा है।

संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं मोदी सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को आम जन तक पहुंचाना होगा। भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देने का एक फार्मूला बनाया है प्रत्याशी उस फार्मूले में फिट होगा उसी को टिकट दिया जाएगा सर्वे, समीकरण और सहमति के बाद प्रदेश कार्यकारिणी तय करेगी अंत में अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा, राजस्थान भारत का पहला ऐसा राज्य है जहां पर फोटो युक्त फोटोयुक्त बूथ समितियों का कार्य हो चुका हैl 30 मई से लेकर 30 जून तक प्रदेश स्तर पर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जो लोकसभा, विधानसभा, मंडल एवं बूथ स्तर तक कार्यक्रम किए जाएंगे। वहीं प्रबुद्ध जन सम्मेलन मे भाजपा की रीति नीतियों पर चलने वाले आम आमजन पधारेंगे, जनसंघ के लोगों को बुलाया जाएगा एवं सभी मोर्चा का संयुक्त सम्मेलन होगा । जो दिनांक 25 जून से 30 जून संपर्क से समर्थन अभियान चलाया जाएगा एवं 30 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे ।कार्यक्रम संयोजक हरी निवास शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया। इस दौरान बैठक में सुरेश कौशिक,राजीव रस्तोगी, जयवीर पोसवाल, विजय त्यागी, डॉ.मनोज शर्मा,विष्णु सिंघल,दुष्यंत सिंह बघेल, लाखन सिंह, कुक्कू शर्मा, भूपेंद्र घुरैया ,गोविन्द शर्मा, दिनेश बगथरिया, सत्येंद्र पाराशर, रामप्रसाद बघेला, हेम सिंह बघेला, मुकेश सक्सेना, नंद किशोर शुक्ला, हरेंद्र राव, कल्पना शर्मा,शशि त्यागी, छाया शर्मा,पवनेश शर्मा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक सुखराम कोली ने किया।


| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply