युवा जागृति राष्ट्रीय अवार्ड से जयपुर मे विवेक कुमार सम्मानित
धौलपुर।मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से दुर्गापुरा स्थित श्याम ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। समर्पण समाज गौरव अवॉर्ड समारोह में देश भर से चयनित 57 विभूतियों को 15 श्रेणियों में ‘समर्पण समाज गौरव 2023 और 18 युवा प्रतिभाओं को ” समर्पण युवा जाग्रति 2023 अवॉर्ड से समाज में उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । इस अवसर पर धौलपुर जिले में रहने वाला विवेक कुमार सन ऑफ रामनिवास का चेयर युवा जागृति अवार्ड में हुआ जो धौलपुर में युवाओं के लिए एक संस्था चला रहे हैं यूथ कल्याण संस्था यह संस्था युवाओं के लिए काम करती है धौलपुर के प्रतिभाशाली बच्चों को मंच देती है ।जिसका उद्देश्य धौलपुर जिले में छुपे हुए बच्चों के अंदर के टैलेंट को बाहर निकलना । धौलपुर मे कई प्रोग्राम करवा चुकी है और कई बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुकी है इसी बीच समर्पण संस्था द्वारा 22 अक्टूबर को जयपुर में संस्था अध्यक्ष विवेक कुमार और उसके टीम सदस्य जयपुर पहुंचे और युवा जागृति राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply