DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित,विधायक रोहित बौहरा एवं जिला प्रशासन ने किये विकास कार्य जनता को सुपुर्द

विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित,विधायक रोहित बौहरा एवं जिला प्रशासन ने किये विकास कार्य जनता को सुपुर्द

धौलपुर l जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े किसी राजकीय भवन के कायाकल्प की बानगी देखनी हो तो पुलिस ट्रैफिक हैड पोस्ट थाना मनियां एवं पटवार घर मनियां इसकी एक मिसाल हो सकती है। विधायक रोहित बौहरा एवं जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस ट्रैफिक हैड पोस्ट का लोकार्पण कर आमजन की सेवार्थ सुपुर्द किया। लोकार्पण कार्यक्रम में बौहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह भवन जनता की सेवा के लिए बहुत उपयोगी होगा। उन्हांेने कहा कि जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े पुराने सरकारी भवन का कायाकल्प कर पुलिस ट्रैफिक हैड पोस्ट एवं पटवार घर का संयुक्त भवन आमजन की सेवार्थ उपयोगी सिद्ध होगा। उन्हांेने प्रधान कोटा से 2 लाख रूपये की राशि देकर भवन में वॉटर कूलर लगवाने की घोषणा की। जिला कलक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस नये भवन में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग आमजन की सेवार्थ एक साथ कार्य करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में ट्रैफिक हैड पोस्ट निर्माण में काम करने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। लोकार्पण कार्यक्रम के अन्त में विधायक रोहित बौहरा ने प्रमोद बघेल की पत्नी जिसके चार बच्चों की भवन जमींदोज होने की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी को जमीन का पट्टा सौंपा एवं उसे 4 लाख रूपये की सहायता मुख्यमंत्राी सहायता कोष से दिलाये जाने का आश्वासन दिया।
ट्रैफिक हैड पोस्ट उद्घाटन के बाद विधायक रोहित बौहरा ने नये पंचायत कार्यालय का भी लोकार्पण किया। यहॉ पर उन्होंने सीसीटीवी कंट्रौल कक्ष का मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी डिस्प्ले को ट्रैफिक हैड पोस्ट पर लगवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सीसीटीवी सिस्टम में फुटेज क्वालिटी का जायजा लिया। उन्हांेने फुटेज क्वालिटी एवं कैमरा एंगल सही करने के निर्देश दिए।अगले क्रम में विधायक एवं जिला प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियां के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रसव कक्ष का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया। विधायक ने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी संगीता गुप्ता को अस्पताल में अन्य सुविधाओं हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को अस्पताल में शौचालय निर्माण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्हांेने पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय वृत मनियां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड रूम काफी व्यवस्थित पाया गया, जिस पर जिला कलक्टर ने पुलिस प्रशासन की सराहना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *