विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित,विधायक रोहित बौहरा एवं जिला प्रशासन ने किये विकास कार्य जनता को सुपुर्द
धौलपुर l जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े किसी राजकीय भवन के कायाकल्प की बानगी देखनी हो तो पुलिस ट्रैफिक हैड पोस्ट थाना मनियां एवं पटवार घर मनियां इसकी एक मिसाल हो सकती है। विधायक रोहित बौहरा एवं जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस ट्रैफिक हैड पोस्ट का लोकार्पण कर आमजन की सेवार्थ सुपुर्द किया। लोकार्पण कार्यक्रम में बौहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह भवन जनता की सेवा के लिए बहुत उपयोगी होगा। उन्हांेने कहा कि जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े पुराने सरकारी भवन का कायाकल्प कर पुलिस ट्रैफिक हैड पोस्ट एवं पटवार घर का संयुक्त भवन आमजन की सेवार्थ उपयोगी सिद्ध होगा। उन्हांेने प्रधान कोटा से 2 लाख रूपये की राशि देकर भवन में वॉटर कूलर लगवाने की घोषणा की। जिला कलक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस नये भवन में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग आमजन की सेवार्थ एक साथ कार्य करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में ट्रैफिक हैड पोस्ट निर्माण में काम करने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। लोकार्पण कार्यक्रम के अन्त में विधायक रोहित बौहरा ने प्रमोद बघेल की पत्नी जिसके चार बच्चों की भवन जमींदोज होने की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी को जमीन का पट्टा सौंपा एवं उसे 4 लाख रूपये की सहायता मुख्यमंत्राी सहायता कोष से दिलाये जाने का आश्वासन दिया।
ट्रैफिक हैड पोस्ट उद्घाटन के बाद विधायक रोहित बौहरा ने नये पंचायत कार्यालय का भी लोकार्पण किया। यहॉ पर उन्होंने सीसीटीवी कंट्रौल कक्ष का मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी डिस्प्ले को ट्रैफिक हैड पोस्ट पर लगवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सीसीटीवी सिस्टम में फुटेज क्वालिटी का जायजा लिया। उन्हांेने फुटेज क्वालिटी एवं कैमरा एंगल सही करने के निर्देश दिए।अगले क्रम में विधायक एवं जिला प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियां के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रसव कक्ष का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया। विधायक ने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी संगीता गुप्ता को अस्पताल में अन्य सुविधाओं हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को अस्पताल में शौचालय निर्माण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्हांेने पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय वृत मनियां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड रूम काफी व्यवस्थित पाया गया, जिस पर जिला कलक्टर ने पुलिस प्रशासन की सराहना की।
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तारभैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार धौलपुर जिले की आंगई थाना पुलिस ने एक वर्ष से फरार भैंस चोरी के आरोपी को बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अजब सिंह (35) पुत्र राम अख्तियार निवासी ज्वारे का पुरा कस्बा, थाना बसई डांग, पर 10 हजार रुपए का इनाम… Read more: भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तारपशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार धौलपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश बॉर्डर पर चंबल चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान दो ट्रक जब्त किए, जिनमें ठूंस-ठूंस कर भरे 98 पशुओं को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर… Read more: पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यूजारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के जारगा गांव में 8 से 10 फीट लंबा अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू… Read more: जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसाट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा मध्य प्रदेश बॉर्डर पर धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर बैठी महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला रूमा (40) पत्नी रामपाल निवासी बरेथा, मुरैना, अपने बेटे के साथ गमी में शामिल होकर घर लौट… Read more: ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहलेजागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के जागीरपुरा गांव में खाना बनाते समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घर में खाना बनाते वक्त अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। इस दौरान खाना बना रही… Read more: जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply