मीडिया प्रबंधन मॉनिटरिंग एवं पेड न्यूज के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेन्स का हुआ आयोजन
धौलपुर। मुख्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में मीडिया प्रबंधन मॉनिटरिंग एवं पेड न्यूज के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेन्स का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट के डीओ-आईटी केंद्र में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार कस्वां की देखरेख में हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार कस्वां ने बताया कि निर्वाचन विभाग राजस्थान विज्ञान एवं पेड न्यूज के संबंध में महानिदेशक मीडिया एवं सोशल मीडिया,भारत निर्वाचन आयोग बी.नारायण द्वारा मार्गदर्शन एवं पी.पी.टी. के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया। निर्वाचन विभाग राजस्थान विज्ञान एवं पेड न्यूज के संबंध में आयोजित वी.सी.में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार कस्वां,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष वर्मा,मीडिया नोडल अधिकारी, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी राजकुमार मीणा, सोशल मीडिया अधिकारी मीडिया प्रकोष्ठ भगवान सिंह मीना में भाग लिया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply