DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

दो दिवसीय आवासीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

धौलपुर। शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशों की अनुपालना में दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के मुख्य आतिथ्य एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर की अध्यक्षता में lसम्पन्न हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में गांधी दर्शन समिति के संयोजक दुर्गा दत्त शास्त्री एवं सहसंयोजक धर्मेद्र शर्मा उपस्थित रहे। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक बोहरा ने कहा कि गांधी दर्शन एवं विचारधारा को नई पीढ़ी तक पहुंचाना आज की आश्यकता है। अतः इस दो दिवसीय आवासीय शिविर में प्राप्त ज्ञान को प्रचारित एवं प्रसारित कर गांधी की विचारधारा को आमजन तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाए। उन्होनें कहा कि गांधी के सत्य, अहिंसा एवं स्वावलम्बन सहित स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान अविस्मरणीय है। उन्होनें अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार पूरे भारत में केवल राजस्थान ऐसा राज्य है जहां गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ गठन करने के बाद अलग से निदेशालय बनाया गया है।गांधी दर्शन समिति के संयोजक दुर्गा दत्त शास्त्री ने कहा कि गांधी जी के विचारो से देश विदेश के लाखो लोग प्रभावित होकर प्रेरणा लेते है। महात्मा गांधी के आदर्श और सिद्धांत युवा पीढ़ी अपनाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी के विचार हर आम व्यक्ति के लिए जीवन में महत्वपूर्ण है। अतः उनके विचारों को आत्मसात् करने की आवश्यकता है। उन्होनें महात्मा गांधी के जीवन परिचय के साथ व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। गांधी आश्रम वर्धा के मनोज ठाकरे ने सत्याग्रह दर्शन एवं बुनियादी सिद्धांतों के संबंध में वार्ता देते हुए कहा कि सत्य, अहिंसा एवं प्रेरणा सत्याग्रह के तत्व है। सत्य शाश्वत एवं सर्वभौम है जबकि अहिंसा वीर, साहसी एवं यौद्धाओं का गुण है। व्यक्ति के मन, चित्त एवं आत्मा को अहिंसा से ही जीता जा सकता है। महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राम भक्त के साथ राजनैतिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक नायक थे। गांधी दर्शन समिति के सह संयोजक धर्मेद्र शर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रशिक्षण शिविर के संबंध में जानकारी दी।प्रशिक्षण शिविर के विभिन्न सत्रों में धनेश जैन,उपखंड अधिकारी धौलपुर अनूप सिंह ने गांधी दर्शन एवं उनके योगदान पर अपनी बात रखी। प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण की उपादेयता के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। समापन समारोह पर अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं जिले के सभी उपखण्डों की ग्राम पंचायतों से प्रशिक्षण में पहुंचे गांधीवादी विचारक उपस्थित थे।

साबरमती आश्रम की जीवन्त झांकी रही आकर्षण का केन्द्र –

प्रशिक्षण शिविर के दौरान साबरमती आश्रम बापू की कुटिया की जीवन्त झाकी बनाई गई। जिसमें बापू के सन्देशों का प्रदर्शन एवं बापू की वेशभूषा धारण किये बालकों को प्रतिकात्मक रूप से चरखा चलाते हुये दिखाया गया। गांधी जी के तीन बन्दरों के रूप में बालकों ने बुरा मत देखों, बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो का संदेश आमजन को दिया। झांकी में खादी, स्वच्छता के महत्व को बताया गया, बापू के प्रार्थनाओं की धुन से उनके आदर्शों और मूल्यों का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *