DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

ग्राम पंचायत नायला में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का हुआ आयोजन

ग्राम पंचायत नायला में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का हुआ आयोजन धौलपुर।ग्राम पंचायत नायला में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवायें।और महंगाई राहत शिविर का फायदा उठाएं। साथ ही प्रशासन शहरों के संग अभियान में जल विभाग से पाइप लीकेज को ठीक करने, हैंडपंप की मरम्मत करने की स्वीकृति दी गई राजस्व विभाग से 95 रिकॉर्ड शुद्धि,102 नामांतरण,98 राजस्व नकल,12 पेमाइस,125 अन्य प्रमाण पत्र,11 खाता विभाजन हुआ 12 बीघा 4 पसेह में 26 खातेदार थे। आज उनका बंटवारे हुए साथ ही राजाखेड़ा एसडीएम देवी सिंह,बीडीओ राकेश सिंघल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आरुषि गुप्ता, जिला प्रमुख प्रतिनिधी अजयपाल,प्रधान प्रतिनिधी राजकुमार तोमर,सरपंच प्रतिनिधी राजेंद्र सिंह,सीडीपीओ अविनाश कुमार,तहसीलदार दिनेशचन्द,सहायक विकास अधिकारी रामदीन गुज्जर, एईएन रामावतार,आरपी काले खान,हरेंद्र सिंह, सुमित शर्मा,गोविंदस्वरूप राय मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत नायला में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का हुआ आयोजन

धौलपुर।ग्राम पंचायत नायला में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवायें।और महंगाई राहत शिविर का फायदा उठाएं। साथ ही प्रशासन शहरों के संग अभियान में जल विभाग से पाइप लीकेज को ठीक करने, हैंडपंप की मरम्मत करने की स्वीकृति दी गई राजस्व विभाग से 95 रिकॉर्ड शुद्धि,102 नामांतरण,98 राजस्व नकल,12 पेमाइस,125 अन्य प्रमाण पत्र,11 खाता विभाजन हुआ 12 बीघा 4 पसेह में 26 खातेदार थे। आज उनका बंटवारे हुए साथ ही राजाखेड़ा एसडीएम देवी सिंह,बीडीओ राकेश सिंघल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आरुषि गुप्ता, जिला प्रमुख प्रतिनिधी अजयपाल,प्रधान प्रतिनिधी राजकुमार तोमर,सरपंच प्रतिनिधी राजेंद्र सिंह,सीडीपीओ अविनाश कुमार,तहसीलदार दिनेशचन्द,सहायक विकास अधिकारी रामदीन गुज्जर, एईएन रामावतार,आरपी काले खान,हरेंद्र सिंह, सुमित शर्मा,गोविंदस्वरूप राय मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *