DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

न्यू कोर्ट कैम्पस में हरित न्याय अभियान के तहत किया गया पौधारोपण कार्यक्रम

न्यू कोर्ट कैम्पस में हरित न्याय अभियान के तहत किया गया पौधारोपण कार्यक्रम

न्यू कोर्ट कैम्पस में हरित न्याय अभियान के तहत किया गया पौधारोपण कार्यक्रम

धौलपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं रोटरी क्लब धौलपुर सिटी के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन श्रीमान विशिष्ठ न्यायाधीश पोक्सो जमीर हुसैन सैयद के मुख्य अतिथि में नवीन न्यायालय परिसर धौलपुर में संपन्न हुआ। जिसमें उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए न्यायाधीश जमीर हुसैन सैयद ने कहा कि सुखद भविष्य के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधा लगाकर ब्रिज बनने तक बच्चे की तरह उसकी देखभाल करनी चाहिए। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सुनीता मीणा ने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत ’’पर्यावरण संरक्षण’’ को व्यक्ति का मूल अधिकार माना गया है तथा संविधान के अनुच्छेद 51क में पर्यावरण संरक्षण को व्यक्ति का मूल कर्तव्य भी माना गया है और कहा गया है कि ’’भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करे और उनका संवर्धन करे तथा प्राणी मात्र के प्रति दया भाव रखे।’’ इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव ने कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से पौधारोपण अभियान चलाया जाता है ।रोटरी क्लब के सचिव अंकित अग्रवाल ने कहा कि
क्लब विगत दो दशक से के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और निकट भविष्य में भी इस क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभाएगा। क्लब द्वारा पौधों के लिए ट्री गार्ड भी उपलब्ध करवाये गये। इस अवसर पर न्यायाधीश एमएसीटी उपेन्द्र शर्मा, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय रेखा शर्मा, विशिष्ट न्यायाधीश अजा. अजजा नरेन्द्र मीणा, एडीजे सावित्री आनंद निर्भीक, सीजेएम नमृता पारीक, प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट जेजेबी श्वेता भारद्वाज, एसीजेएम भीम सिंह मीणा, जेएम 2 राघवी गोविल, जेएम 1 डॉ नीरू सोनी, अध्यक्ष बार एसोसिएशन गौरव शर्मा, पीपी संतोष मिश्रा, सदस्य पीएलए वीरेन्द्र उपाध्याय व रामदत्त श्रोती, अधिवक्ता रंजीत दिवाकर, रोटरी क्लब के पूर्व उपरांत पाल रोहिल सरीन, डॉ निखिल अग्रवाल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीकण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *