जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के संबद्ध कॉलेजों के 1000 यूजी एवं पीजी स्टूडेंट्स को मानसरोवर स्थित पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज में रविवार को भव्य दीक्षांत समारोह में डिग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में बीए,बीएससी,बीबीए,बीसीए, एमसीए, एमएससी समेत अन्य कोर्स के स्टूडेंट्स को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्री वितरित की गईं।इस दौरान एल्यूमिनी स्टूडेंट्स ने डिग्री ली एवं कॉलेज के साथ बिताए गए अपने महत्वपूर्ण पलों की यादों को ताजा किया। स्टूडेंट्स के एल्यूमिनी क्लब की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम में पढ़ाई, खेल एवम एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में टॉपर रहे एल्यूमिनीज को एकलव्य, अर्जुन एवं अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनाइटेड नेशंस के अंतरराष्ट्रीय परामर्शक एवम् स्वच्छ भारत अभियान के नेशनल एंबेसडर डॉ डीपी शर्मा ने स्टूडेंट्स को चुनौती पूर्ण जीवन में परिवर्तन की महत्ता को समझाया। उन्होंने स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई एवं उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोफेशनल एक्सेलेंस को अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में रिटायर्ड आईपीएस आनंद वर्धन शुक्ला ने भी स्टूडेंट को संबोधित किया।उन्होंने बच्चो को अच्छी नौकरी लगने की बधाई दी वा और बड़े पैकेज की नौकरियों की जानकारी दी वा लगातार स्किल्स को अपडेट के लिए कहा। कार्यक्रम के सभापति 4 पब्लिक सेक्टर यूनिट्स के पूर्व एमडी /सीएमडी डॉ पीएम भारद्वाज जो कि राष्ट्रीय स्तर के जाने वाले मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु भी है ने तरक्की मे गुरु की महत्ता का उल्लेख किया व बच्चो को टॉप करने पर बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत वर्ष पहले सोने की चिड़िया एवं विश्व गुरु था एवं एक बार फिर भारतवर्ष विश्व गुरु एवं सोने की चिड़िया बनेगा जिसके लिए विद्यार्थी एवं गुरुजनों को बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी lराष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल गुरु पीएम भारद्वाज ने पोद्दार ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की भूरी भूरी प्रशंसा भी की एवं उन्होंने कहा कि इस ग्रुप में विद्यार्थियों की ओवरऑल पर्सनालिटी डेवलपमेंट का विशेष ध्यान दिया जा रहा है l
शिक्षाविद मधुसूदन दाधीच व मुकेश व्यास ने गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर स्टूडेंट से इंटरेक्ट किया एवं उन्हें सफलता के लिए सतत प्रयास करने की आवश्यकता बताई। पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ आनंद पोद्दार ने अपने संबोधन में स्लाइड प्रजेंटेशन के माध्यम से टाई अप्ब, इंटरनेशनल एक्सपोजर, प्लेसमेंट पैकेज समेत अन्य जानकारियां साझा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आनंद ग्रुप ऑफ़ कॉलेजे की ओर से किए जा रहे नवाचारों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कॉलेज की निदेशक रूपल पोद्दार ने पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया।
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply