युवाओं ने लगाये जगह-जगह परिण्डे
धौलपुर। जिला अग्रवाल युवा महासंघ धौलपुर के द्वारा पक्षी मित्र अभियान के तहत अग्रवाल नवयुवक मंडल सरानीखेड़ा के सहयोग से युवा अध्यक्ष अवधेश सिंघल के नेतृत्व में भीषण गर्मी में पानी पीने के लिए भटक रहे हैं बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए सरानीखेड़ा इकाई में जगह-जगह परिण्डे लगाए गए ताकि इन पक्षियों को पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो सके।युवा अध्यक्ष अवधेश सिंघल ने बताया कि समिति द्वारा जो भी परिण्डे लगाए गए है उनमें प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई है। कपिल अग्रवाल ने बताया कि गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है। इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए। इसी के तहत पक्षियों के लिए दाना पानी रखने के लिए युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आज सरानीखेड़ा इकाई से की गई है। इस दौरान लक्ष्मीकांत सिंघल, राहुल गोयल, कपिल सिंघल, जीतेश सिंघल, दीपक सिंघल, आदि मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply