DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संस्था का कार्य सराहनीय – ले कर्नल श्याम कृष्ण टी पी

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संस्था का कार्य सराहनीय - ले कर्नल श्याम कृष्ण टी पी

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संस्था का कार्य सराहनीय – ले कर्नल श्याम कृष्ण टी पी

चकोली शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास समिति का रजत जयंती समारोह संपन्न

धौलपुर ।चकोली शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास समिति द्वारा रंजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्ण टीपी ने छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह छात्रवृत्ति आपके उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जा रही है जिससे आर्थिक अभाव में आपकी उच्च शिक्षा बाधित ना हो । अवसर मिलने पर आप भी दूसरों के लिए इसी प्रकार सहयोग करें।अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अंजलि भाल ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर समिति द्वारा होनहर जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने के साथ जो शिक्षकों का सम्मान किया जाता है, इससे शिक्षक में अपने कर्तव्य पालना का बोध उत्पन्न होता है।समिति निश्चित रूप से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही बेहतर कार्य कर रही है समिति के माध्यम से दी जाने वाली छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संबल प्रदान करेगी ।समिति के संस्थापक सदस्य पंडित दुर्गादत्त शास्त्री ने कहा कि 25 वर्ष पूर्व डॉ. एपी शर्मा ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जो सपना देखा था समिति उसको पूरा करने में जी जान से लगी हुई है निश्चित रूप से समिति के यह प्रयास काबिले तारीफ हैं। संस्थापक सुरेश चंद शर्मा ने कहा कि उनके पिताजी का सपना था कि कोई भी विद्यार्थी धन के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे इसलिए इस संस्था को निरंतर रूप से चलाना अब मेरी जिम्मेदारी है और मेरी कोशिश रहेगी कि यह संस्था निरंतर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को आर्थिक संबल प्रदान करती रहे। इस अवसर पर केके शर्मा ने कहा कि दो विद्यार्थियों से शुरू की गई छात्रवृत्ति अब 30 विद्यार्थियों तक जा पहुंची है यह कारवां अब ऐसे ही बढ़ता रहेगा।समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव ने समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि समिति अपना 25 वां वार्षिक उत्सव रजत जयंती के रूप में मना रही है और इस वर्ष 30 विद्यार्थियों को सात-सात हजार रुपए आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति के माध्यम से वितरित किया जा रहे हैं समिति सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती रहेगी।इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ रामराज लाल शर्मा राघवेंद्र सिंह जादौन डॉ.साधना त्यागी ने भी अपने विचार रखें।इस अवसर पर बालिका आत्मरक्षा के क्षेत्र में जिले को प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाने के लिए स्वर्गीय माता प्रसाद शर्मा का सम्मान उनके पुत्र विक्रांत मुद्गल टाइगर को प्रदान किया गया। शैक्षणिक क्षेत्र में तथा हिंदी को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए डॉक्टर नरेंद्र पाल सिंह को सम्मानित किया गया तथा पर्यावरण के क्षेत्र में शिक्षक के रूप में मेहती भूमिका निभाने के लिए बरगद मैंन नरेंद्र यादव को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह, शॉल तथा प्रशंसी पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। सूरत से राहुल पाराशर द्वारा समिति में विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति हेतु 72000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है।कार्यक्रम के अंत में समिति के कोषाध्यक्ष द्वारा वर्ग ने कहा कि समिति विगत 25 वर्ष से कार्य कर रही है और मैं स्वयं तीसरी पीढ़ी के रूप में समिति में अपनी सेवा दे रहा हूं निश्चित रूप से समिति के उच्च शिक्षा के प्रयास धौलपुर जिले के लिए सुखद होंगे। इस अवसर पर उन्होंने मंच सीन अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा शिक्षकों का वंदन किया।समारोह के दौरान पुलिस उप अधीक्षक अंगद शर्मा का समारोह के दौरान मंचासीन अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह वह शाल पहनकर सम्मान किया गया ।इस अवसर पर समिति के सचिव राजेंद्र सिंह राजोरिया, चंद्र मोहन पाराशर राम प्रकाश शर्मा प्रशांत हुण्डाबाल,गजेंद्र शर्मा, डॉ विनोद गर्ग ,डॉ.नरेश शर्मा डॉ.जेपी गर्ग डॉ दुबे,बृजेश मुखरैया ,गिरीश गुर्जर, जयप्रकाश शर्मा, रामदत्त श्रुति बंटी कंचन, बबलू खान, रेखा चौधरी दीक्षा शर्मा डॉक्टर सुरभि राजोरिया पूर्णिमा शर्मा, उपस्थित थे मंच का संचालन अनिल मिश्रा व रंजीत दिवाकर द्वारा किया गया।

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संस्था का कार्य सराहनीय - ले कर्नल श्याम कृष्ण टी पी

इनको मिली छात्रवृत्ति
प्रांजल दुबे पुत्र लक्ष्मी नारायण दुबे, बेबी पुत्री रामप्रसाद, भारतीय, लोधा पुत्री राम सिंह, दिव्या पुत्री दीपक कुमार, रंजू पुत्री गंगाराम, मोहिनी पुत्री जगबीर, नेहा पुत्री बृजमोहन, शालिनी शर्मा पुत्री ओमप्रकाश शर्मा, आलिम पुत्री आमीन, आरती पुत्री गोपीचंद ,कृष्ण कुमार पुत्री रामबाबू ,शालिनी पुत्री राजवीर, पूजा पुत्री थान सिंह ,पूजा पुत्री गब्बर सिंह, आरुषि सक्सेना पुत्री रविंद्र सक्सेना, लक्ष्मी पुत्री नरेश कुमार, रक्षा पुत्री भूरी सिंह ,अनीता पुत्री हरिओम, शिवानी पुत्री दीपक कुमार, अंकित तिवारी पुत्र कर्मेंद्र प्रसाद तिवारी, तैयब खान पुत्री मुख्तियार खान, संध्या पुत्री मेवाराम, नितेश कुमार पुत्र बनवारी लाल, अंजली कुमारी पुत्री रविंद्र सिंह, सपना पुत्री ओमप्रकाश,
वैष्णवी परमार पुत्री श्याम सुंदर, लाइव अहमद पुत्री परवेज अहमद, नेहा पुत्री मोर सिंह व राजकुमारी को छात्रवृत्ति प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *