DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिले में बढ़ रहा कंजक्टिवाइटिस का प्रकोप, जिला कलक्टर ने दिए अधिकारियो को निर्देशचिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

जिले में बढ़ रहा कंजक्टिवाइटिस का प्रकोप, जिला कलक्टर ने दिए अधिकारियो को निर्देशचिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

जिले में बढ़ रहा कंजक्टिवाइटिस का प्रकोप, जिला कलक्टर ने दिए अधिकारियो को निर्देशचिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

धौलपुर।बदलते मौसम के साथ लोगों में आंखों के संक्रमण देखने को मिल रहा है। इस संक्रमण का प्रकोप तेजी से हर उम्र के लोगो मे फैल रहा है। एक परिवार के कई सदस्य या फिर ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगो को यह संक्रमण हो रहा है। इसको लेकर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन में कंजक्टिवाइटिस के लक्षण, बचाव तथा उपचार के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना सुनिश्चित करे। ग्राम स्तर तक आशा सहयोगिनी के माध्यम से जागरूकता पम्पलेट वितरित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आमजन को जागरूक करने हेतु एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंती लाल मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चेतराम मीणा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंती लाल मीणा ने बताया कि बदलते मौसम में विशेषकर बारिश में आंखों में इस प्रकार का संक्रमण होने की सम्भावना रहती है । कुछ छोटी छोटी चीजों का ख्याल रखकर कंजक्टिवाइटिस से बचा जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर लक्षणों पर गौर करे तो कंजक्टिवाइटिस होने से आंखो में सूजन, दर्द रहता है आंखे लाल हो जाती है। आंखों में पानी, पीले रंग का पीप आता है जिससे आंखो की पलके चिपक जाती है। कई बार यह सिर्फ एक आंख या फिर एक के बाद दूसरी आंख में या फिर दोनों आंखों में एक साथ अचानक से होता है और मरीज़ को लगातार आंखों में चुभता रहता है,लाइट में आंख नही खोल पता है और सिर में दर्द भी हो सकता है। बच्चों में आई फ्लू के साथ बुखार भी आ सकता है।

कंजक्टिवाइटिस का बचाव

कंजक्टिवाइटिस एक प्रकार का संक्रमण रोग है जो बैक्टीरिया या वायरस से होता हैं।कंजक्टिवाइटिस संक्रमित होने पर कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है नियमित रूप से अपने हाथ साबुन और पानी, सेनेटाइजर से धोएं। संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए अपनी आँखों को रगड़ने से बचें।
आंखों को बार बार छूने से बचे।

कंजक्टिवाइटिस का इलाज

अपनी आंखों को साफ तौलिए से साफ करें, अपनी आँखों को आराम दें और स्क्रीन पर बिताया जाने वाला समय कम से कम करें। धुएँ और जलन पैदा करने वाले पदार्थों के संपर्क में आना कम से कम करें।काले चश्मे का इस्तेमाल करें। कॉन्टेक्ट लेंस का प्रयोग ना करें। अपने आप से दवा लेकर ना डाले बल्कि चिकित्सक से सलाह ले।आंखों में धुंधलापन और किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत नेत्र चिकित्सक से सलाह ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *