बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति एवं चालू वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना के संबंध में बैठक संपन्न
धौलपुर।बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने बीस सूत्राीय कार्यक्रम एवं फ्लैगशिप योजनाओं पर विस्तार से अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभान्वित करवाने के लिए सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य में गरीबी को जड़ से हटाने के लिए बीस सूत्राी कार्यक्रम की अहम भूमिका है इसलिए अधिकारी इसको गंभीरता एवं संवेदनशीलता से लें एवं गरीबों के उत्थान के लिए संचालित इस कार्यक्रम में पूरी मेहनत कर लक्ष्य के अनूरूप उपलब्धि अर्जित कराएं।
बीसूका उपाध्यक्ष चंद्रभान ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीसूका के राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बीस सूत्राीय कार्यक्रम 2006 सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं और कार्यक्रमों का एक पैकेज है। इस कार्यक्रम का मूल उद्देेश्य गरीबी हटाना तथा देश की गरीब और शोसित जनता के जीवन स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में गरीबी हटाने के साथ रोजगार, शिक्षा, आवास, स्वास्थ्य, कृषि, वनरोपण, पर्यावरण संरक्षण, पेयजल, ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा तथा समाज के कमजोर वर्ग के कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक एवं आर्थिक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। उन्होंने शुद्व के लिए युद्ध, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्राी निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्राी निशुल्क जाँच योजना, मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, एनएफएसए, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्राी निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना, सहयोग एवं उपहार योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना अन्य फ्लैगशिप योजनाओं सहित कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं वन विभाग आदि की महत्वपूर्ण योजनाओं पर रिपोर्ट प्राप्त कर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
बीसूका उपाध्यक्ष ने बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियोें को निर्देश दिए कि वे सूत्रों में मासिक लक्ष्य निर्धारित कर समय पर उपलब्धि अर्जित कराएं ताकि ग़रीबों एवं पात्रों का उत्थान हों। उन्होंने कहा कि ये सभी अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए अधिकारी सेवा भाव से कार्य कर अच्छी प्रगति लावें एवं जिले की रेंकिंग को सुधारें।
बैठक में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल नें बीसूका उपाध्यक्ष को बीसूका सूचकांकों पर अधिकतम प्रगति अर्जित करने जल जीवन मिशन में जिले की प्रगति को और बेहतर करने एवं बीस सूत्राीय कार्यक्रम एवं फ्लैगशिप योजनाओं पर जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण दक्षता एवं निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु आश्वस्त किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर, अतिक्ति जिला कलक्टर राजकुमार कस्वां, साकेत विहारी शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply