DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

11 अगस्त को जयपुर मे होगी शिक्षकों की आक्रोश महारैली

11 अगस्त को जयपुर मे होगी शिक्षकों की आक्रोश महारैली

11 अगस्त को जयपुर मे होगी शिक्षकों की आक्रोश महारैली


धौलपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत ) के जिला अध्यक्ष चन्द्रभान चौधरी ने बताया कि महासंघ द्वारा सभी विभागों के सभी स्तर के कर्मचारियों की 11अगस्त को सुबह 10 बजे शहीद स्मारक जयपुर मे विशाल रूप से धरना प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व मे किया जायेगा। सरकार द्वारा अपने घोषणापत्र में जो वादे किए थे और जो समझौते पूर्व में किए गए हैं खेमराज व सामंत कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने ,कर्मचारियों की मुख्य मांग कनिष्ठ सहायक का वेतनमान 25500/, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ग्रेड पे 4200/ रुपए एवं चयनित वेतनमान 8,16, 24,32 करने, तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण करने,ठेका कर्मियों को नियमित करना तथा हमारी राजस्थान रोडवेज को भी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश एवं हरियाणा रोडवेज की तरह राजकीय विभाग घोषित करने की मांग की जायेगी। संघ के महामंत्री योगेश पाण्डे ने समस्त कर्मचारियों से अपील है कि दिनांक 11 अगस्त को 10:30 बजे शहीद स्मारक,जयपुर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी मांगे मनमाने हेतु महासंघ एकीकृत की शहीद स्मारक से सिविल लाइन फाटक तक की कर्मचारियों की आक्रोश महारैली में शामिल होकर सफल बनावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *